सतीश झा। बेनीपुर। नगर परिषद बेनीपुर की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को एक पेड़ मां के नाम, रंगोली प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस संबंध में नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी इंद्रजीत पाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम को लेकर एक दर्जन से अधिक फलदार और छायादार पौधरोपण किया गया।
इसके बाद स्वच्छता से संबंधी रंगोली बनाया गया और विभिन्न स्कूलु बच्चों द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इससे पूर्व शनिवार को सफाई कर्मीयों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था।
इस दौरान नगर के योजना पदाधिकारी कुमार संभव, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के नगर प्रबंधक बसंत पंडित, आरती कुमारी, सुनीता कुमारी,रेणु कुमारी, प्रियंका कुमारी,सुधा कुमारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।