सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स् ब्यूरो। बहादुरपूर प्रखंड के कमरौली उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय परिसर के क्वरंटाइन केंद्र में स्थानीय एक अधेड़ पैंतालीस वर्षीय विनोद यादव ने गले में गमछा लगाकर खुदकुशी कर ली है। स्कूल की खिड़की में फंदे डालकर शव बरामद किया गया है।
घटना सोमवार की दोपहर तीन बजे की है। क्वरंटाइन सेंटर में विनोद के अलावे दो युवक उत्तरप्रदेश के पचीस वर्षीय हरी साह व दिल्ली के बाइस वर्षीय दीपक कमती को अलग-अलग आइशोलेशन केंद्र में रखा गया था।
खुदकुशी करने वाले विनोद अपनी पत्नी संगीता देवी व बड़े पुत्र पंद्रह वर्षीय प्रवीण कुमार को लॉकडाउन के बाद दिल्ली छोड़कर दस अप्रैल को गांव पहुंचा था। प्रशासन ने चौदह दिनों के लिए विनोद को आइशोलेशन सेंटर के कमरा नंबर तीन में रख दिया था।
घटना की सूचना पर डीएम डॉ..त्याग राजन एसएम, एसएसपी बाबू राम, एसडीओ राजेश कुमार गुप्ता, उपविकास आयुक्त डॉ..कारी प्रसाद महतो, डीएसपी अनोज कुमार, बिरजू पासवान, डीपीओ संजय कुमार देव कन्हैया, बहादुरपुर बीडीओ प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी कमलेश कुमार,शिक्षा पदाधिकारी कमलदेव पंजीयार ने स्कूल में प्रतिनियुक्त एचएम समीर कुमार व चौकीदार विनोद पासवान, मुखिया फैजान अहमद, सरपंच मनोज सिंह से विस्तृत जानकारी लेकर विनोद की मां व स्वजनों से पूछताछ की है।
इधर, अधिकारी ने विनोद के घर पहुंचकर स्वजनों को सांत्वना देकर सरकारी सुविधा का आश्वासन दिया है। थाना अध्यक्ष हरिकिशोर यादव ने विनोद के शव को सरकारी एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।
इस बीच उमड़ी भीड़ से अधिकारियों ने शारीरिक दूरी बनाने के साथ लॉडाउन पालन करने का निर्देश दिया है। वहीं, स्थानीय ग्रामीण ने उपस्थित प्रशासन से मांग की है कि क्वरंटाइन केंद्र में यूपी व दिल्ली से आए दोनों युवक को कहीं दूसरी जगह के आइशोलेशन केंद्र में शिफ्ट कर दिया जाए। मुखिया ने विनोद के स्वजन को कबीर अन्तेयष्टि के तहत तीन हजार व बीडीओ ने परिवारिक लाभ के तहत बीस हजार भुगतान किया है। वहीं, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा है कि फांसी लगने से बिनोद यादव की मौत हुई है। वह टीवी से ग्रसित था ।सभी बिन्दुओं पर जांच की रही है।