देशज टाइम्स की खबर का असर : बिरौल सब्जी मंडी हटाने की मांग, बोले मुखिया नहीं सुनता प्रशासन, SDO बोले जल्द करेंगे निदान – 8 अप्रैल को खबर छपने के बाद डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम ने की कार्रवाई
बिरौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम के निर्देश पर एसडीओ ब्रज किशोर लाल ने सोमवार को अफजला पुल घाट स्थित सब्जी मंडी को संतोबा इंटर नेशनल चाइल्ड स्कूल के खेल मैदान में स्थांतरित करने का आदेश सब्जी मंडी के संचालकों को दिया है। जिला पदाधिकारी ने यह फैसला कोरोना वायरस से लोगों को बचाने व सोशल डिस्टेंस कायम रखने के उद्देश्य से किया है। वैसे, यहां की यह परेशानी पिछले तीन सालों से चली आ रही है। इसके निदान की दिशा में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे हटाने का निर्देश दिया। इस आदेश से पूरे बिरौलवासियों में खुशी है। सभी डीएम डॉ. एसएम की तारीफ कर रहे हैं।
देशज टाइम्स की खबर का असर : बिरौल सब्जी मंडी हटाने की मांग, बोले मुखिया नहीं सुनता प्रशासन, SDO बोले जल्द करेंगे निदान – 8 अप्रैल को खबर छपने के बाद डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम ने की कार्रवाई
सबसे पहले एसडीपीओ दिलीप कुमार झा सब्जी मंडी पहुंचे, जहां दुकानदारों को बुलाकर परिस्थिति को देखते हुए मंडी को हटाने को कहा गया। इस दौरान अफजला पंचायत की मुखिया रेणु देवी व उनके पति विनोद बंपर के साथ सुपौल पंचायत के मुखिया शत्रुघ्न सहनी को बुला कर एसडीपीओ ने आबादी से बाहर एक स्थल चिन्हित करने को कहा।
देशज टाइम्स की खबर का असर : बिरौल सब्जी मंडी हटाने की मांग, बोले मुखिया नहीं सुनता प्रशासन, SDO बोले जल्द करेंगे निदान – 8 अप्रैल को खबर छपने के बाद डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम ने की कार्रवाई
श्री बंपर के कहने पर खादी भंडार परिसर का जायजा लिया गया, लेकिन गंदगी व छोटा स्थल होने के कारण पुलिस पदाधिकारी ने इसे रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद एसडीएम ब्रज किशोर लाल, डीसीएलआर रामदुलार राम ने एसडीपीओ के साथ खादी भंडार से पश्चिम दिशा में अवस्थित संतोबा इंटरनेशनल चाइल्ड पब्लिक स्कूल के खेल मैदान का जायजा लिया। पुलिस पिकेट पर विचार-विमर्श करते पदाधिकारी व स्थानीय बिरौल के जनप्रतिनिधि
हर दृष्टिकोण से सुरक्षित व प्रर्याप्त जगह होने के कारण एसडीएम ने इस स्थल पर ही सब्जी मंडी एवं खुदरा बाजार संचालन की हरी झंडी देते हुए सोमवार को ही दोपहर तक सभी दुकानों का संचालन कराने का निर्देश दुकानदारों को दिया। साथ ही इस संबंध में पूरी जानकारी व कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी डीएम को दी।
देशज टाइम्स की खबर का असर : बिरौल सब्जी मंडी हटाने की मांग, बोले मुखिया नहीं सुनता प्रशासन, SDO बोले जल्द करेंगे निदान – 8 अप्रैल को खबर छपने के बाद डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम ने की कार्रवाई
सुपौल पंचायत के मुखिया शत्रुघ्न सहनी ने एक दुकानदार से दूसरे दुकान की दूरी बीस फीट रखने का निर्देश दिया। इसके अलावे किसी भी ग्राहक को उसके हाथ से सब्जी न छूने देने व सामग्री बेचने के दौरान मास्क का उपयोग करने को कहा। इस दौरान सहायक थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, डुमरी पंचायत के मुखिया मो.इम्तियाज, जदयू के सुनील झा मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.