थानाध्यक्ष अनुप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कार्रवाई करते हुए पूरा गांव से गिरफ्तार किया हैं। उसकी पहचान पूरा निवासी रामकुमार सिंह के पुत्र आदित्य राज उर्फ अंकित कुमार के रूप में हुई हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि रंगदारी एवं आर्मस एक्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज पुलिस ने गायघाट थाने में की थी। इसमें वह फरार चल रहे थे। बताया जाता है कि पास के झाड़ी में अंकित ने एक देसी कट्टा छिपाकर रखा था।पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है। एक जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद की हैं। थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने अंकित कुमार के विरुद्ध अहियापुर, मीनापुर, गायघाट समेत कई थानो में कई लूट, रंगदारी, छिनतई समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
कई घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकारा है। पुलिस के अनुसार चिरैला निवासी प्रगास कुमार सिंह के 90,000 रंगदारी मामले में भी इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया हैं। अन्य मामले की छानबीन की जा रही है।