बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेनीपुर-बिरौल पथ में धेरूख गुमती के पास बुधवार की देर रात मोटरसाइकिल एवं डीजे साउंड लोड पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
वहीं, दो घायलों को स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर में इलाज के लिए भर्ती करवाया। दोनों जख्मी को चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार कर डीएमसीएच रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पुनहद पंचायत के रामपुर कुरी टोल के ज्योतिष यादव, बब्लू दास एवं मृतक अमरजीत दास के रूप में हुई।
घटना के संबंध में स्थानीय सूत्रों के अनुसार पुनहद पंचायत के रामपुर कुरी टोल में एक शादी समारोह में पंडौल से एक डीजे साउंड साटा पर आया हुआ था।
इसमें वहां के लोग डीजे के साउंड पर नाच गा रहे थे। अधिक रात होने के बाद डीजे लेकर आने वाले गाड़ी चालक ने साटा का समय बीत जाने के बाद साउंड बंद कर दिया लेकिन वहां लोग उसे बजाने के लिए कह रहे थे।
लेकिन गाड़ी चालक मानने को तैयार नहीं थे। वहां से गाड़ी लेकर निकल गया। जिसका पीछा गांव के ज्योतिष यादव, बब्लू दास एवं अमरजीत दास एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर करने लगा।
इसी क्रम में धेरूख गुमती के पास गाड़ी से आगे होकर ये लोग बीच सड़क पर मोटर साइकिल खड़ा कर पिकअप को रोकने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी चालक गाड़ी को बगल से निकालकर भागन चाह रहा था कि इसी क्रम में मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए बगल के आम पेड़ को तोड़ते हुए सड़क से सौ मीटर दूर नदी किनार में जा कर अटक गया।
इसी दौड़ान उक्त तीनों युवक घायल हो गया। जिसमें एक युवक अमरजीत दास की मौत घटनास्थल पर ही हो गया।
घटना कि सूचना मिलते बहेड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया।
जहां चिकित्सक ने उन्हें प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच रेफर कर दिया। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष बी के ब्रजेश ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।
लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। अभी तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।