back to top
1 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga के DM Rajeev Roshan और SSP Avakash Kumar की दो टूक, जनप्रतिनिधि मिलेंगे सौहार्द्र बिगाड़ने में लिप्त, तो जाएगा पद, दोबारा लड़ भी नहीं पाएंगें चुनाव, बाहर से आने वाले लड़कों पर रखें विशेष नजर, ऊंचे भवनों पर तैनात रहेंगे जवान

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा, प्रेक्षागृह में मुरर्हम त्यौहार के अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार द्वार संयुक्त रूप से ब्रिफ्रिंग की गई।

ब्रिफ्रिंग करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि प्रत्येक प्रतिनियुक्ति स्थल के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी गंभीरता से ड्यूटी करेंगे। विधि-व्यवस्था संधारित रखेंगे। अपने आस-पास के आसूचना को संग्रहित करते रहेंगे। यदि विधि-व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने की आसूचना कहीं से मिलती है, तो तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर समय से पहुंचेंगे। अपने ड्यूटी के प्रति सचेत रहेंगे, यदि कहीं जाना हो, तो अपने थाना प्रभारी से कह कर जाएंगें।

उन्होंने कहा कि मुहर्रम का जुलूस रात्रि में ही निकलता है, इसलिए रात की ड्यूटी सख्ती से करनी होगी। रात में 11ः00 बजे के बाद अकेले घुमने वाले हर व्यक्ति की जांच पड़ताल करते रहेंगे।

उन्होंने थाना को हरेक अखाड़ा के साथ अपने किसी एक आदमी को टैग रखने का निर्देश दिया, ताकि वह आसूचना संग्रहण करता रहे। प्रत्येक अखाड़ा को 20-25 आदमी पर एक स्वंय सेवक पहचान पत्र के साथ रखवाने एवं उसकी सूची प्राप्त कर लेने का निर्देश सभी थाना को दिया गया।

उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को 24 घंटे के लिए डिटेन कर रखा जा सकता है। जिला दंडाधिकारी ने दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रिफ्रिंग करते हुए कहा कि कोई भी घटना शुरू में ही रोक दी जाए, तो उसमें काफी कम बल लगता है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में 'दरवाजा खटखटाओ' अभियान शुरू — महिला सशक्तिकरण की जीवंत मिसाल बनीं जीविका दीदियां, DM Kaushal Kumar की अपील — वोट डालने के बाद ही जाएं वापस

लेकिन, कुछ समय बीतने के पश्चात् वह बड़ा आकार ले लेता है, इसलिए छोटी से छोटी घटना को भी कोई हल्के में न लेंगे। यदि किसी घटना के घटित होने की पूर्व सूचना मिल जाती है, तो शुरू में ही दोनों पक्ष के साथ वार्ता कर उसे सुलझा लिया जाए।

उन्होंने कहा कि किसी घटना में अफवाह बहुत विकृत रूप से बहकावे का काम करता है। कहीं से भी सोशल मीडिया पर अफवाह की सूचना मिलती है, तो अपने  वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए त्वरित कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि जुलूस के रूट में पड़ने वाले छत वाले घरों के ऊपर एवं छज्जा पर रोड़ा, पत्थर न रहे, इसकी जांच पड़ताल भी कर ली जाए। साथ ही ऐसे ऊंचे भवन चिन्ह्ति कर लिया जाए, जिन पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के Kusheshwar Asthan में CM Nitish Kumar को किस बात पर आई हंसी? जनता का सीधा सवाल — 'सड़क' 'कब' बनेगी? तो...

उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने स्तर से आसूचना संग्रहित करते रहेंगे। इसके साथ ही जितने भी सरकारी कर्मी हैं, विकास मित्र, पंचायत रोजगार सेवक, राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार, सभी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे।

किसी प्रकार की सूचना मिलते ही अपने वरीय पदाधिकारी या नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे। आसूचना प्राप्त करने के लिए सभी पीडीएस डीलर्स को भी शामिल किया जाए।

उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को अपने क्षेत्र के सभी निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लेने व फीडबैक ले लेने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि यदि सांंप्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने में किसी पंचायत जन प्रतिनिधियों की संलिप्ता पाई जाएगी, तो बिहार पंचायत राज अधिनियम की धारा 18(5) के अंतर्गत उन्हें पद मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

यदि कोई अपराध को दोहराते हुए पाया जाता तो संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को सीआरपीसी की धारा-110 के तहत कार्रवाई करेंगे। 110 में सजा होगी। तो वह चुनाव नहीं लड़ पायेगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Police का सफल ऑपरेशन! अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, लोडेड पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद — जानिए क्या था मकसद?

उन्होंने कहा कि पर्व के अवसर नये लड़के छुट्टी पर घर आते हैं। और किसी घटना के अवसर पर आसानी से बहकावें में आ जाते है, उन पर नजर रखने की जरूरत है।

प्रखंड स्तर पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बना लेने का निर्देश दिया गया। इसमें सभी अपना लोकेशन साझा करते रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष से भी उनका लोकेशन लिया जाएगा। यदि कोई दंडाधिकारी अनुपस्थित पाए जाएंगें, तो कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उन्हें समझना होगा विधि-व्यवस्था की ड्यूटी सर्वोपरि होती है।

जिला दंडाधिकारी ने बारी-बारी से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से तथा वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी से उनके क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों की जानकारी प्राप्त की।

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, उप निदेशक, जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता,अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल संजीव कुमार कापर, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर अमित कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सदर राकेश रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी गौरव शंकर, वरीय उप समाहर्त्ता राहुल कुमार, टोनी कुमारी, पुष्पिता झा, अभिषेक रंजन,
पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) राज किशोर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक बिरौल मनीष चंद्र चौधरी, डीएसपी (लाइन) एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में ‘दरवाजा खटखटाओ’ अभियान शुरू — महिला सशक्तिकरण की जीवंत मिसाल बनीं जीविका दीदियां, DM Kaushal Kumar की अपील — वोट डालने के...

आरती शंकर, बिरौल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में जीविका दीदियाँ पूरी...

ग्राउंड रिपोर्ट @Deshaj Times — तूफानी हवा और बारिश ने किया ‘ बर्बाद ‘ — Darbhanga के जाले, अलीनगर और कमतौल में हजारों एकड़...

पढ़िए देशज टाइम्स की ग्राउंड रिपोर्ट अलीनगर से मनोज कुमार और कमतौल से आंचल...

Darbhanga Police का सफल ऑपरेशन! अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, लोडेड पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद — जानिए क्या था मकसद?

प्रभाष रंजन, दरभंगा। लहेरियासराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते...

आस्था के पर्व पर ‘ शर्मनाक ‘ हरकत — Darbhanga में भगवान भास्कर की प्रतिमा के पास आपत्तिजनक VIDEO VIRAL, पुलिस ने 3 को...

प्रभाष रंजन, दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लोहिया चौक स्थित पुलिस लाइन कैंपस में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें