
दरभंगा । दरभंगा जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में बाढ़ सतर्कता (Flood Alert Meeting) को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
‘ कर लीजिए पूरी तैयारी ‘
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में संभावित बाढ़ (Flood) की स्थिति से पहले तैयारी सुनिश्चित करना था, ताकि आपदा के समय न्यूनतम क्षति हो और प्रभावित लोगों को त्वरित राहत दी जा सके।
गश्ती और निगरानी पर जोर
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में
नियमित गश्ती (Patrolling) करें
तटबंधों की सतत निगरानी (Embankment Monitoring) करें
और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए संसाधनों की उपलब्धता (Resource Availability) सुनिश्चित करें।
तटबंध पर बैरियर स्थापित
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दरभंगा के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि एकमी सिरनिया तटबंध (Ekmi Sirnia Embankment) पर भारी वाहनों का परिचालन रोकने के लिए बैरियर (Barrier Installation) का कार्य पूरा कर लिया गया है।
बांध के पक्कीकरण का प्रस्ताव
जिलाधिकारी ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दरभंगा के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि वे बांध के पक्कीकरण (Strengthening of Embankment) से संबंधित विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजें।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी प्रणव राज, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहित कई संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।