
शंकर सहनी,Darbhanga News। बिरौल के डॉ.अनिल कुमार दास का निधन प्रखंड क्षेत्र के तरवारा गांव निवासी 71 वर्षीय समाजसेवी डॉ.अनिल कुमार दास का (Tribute। DeshajTimes.Com) आकस्मिक निधन उनके पैतृक गांव तरवारा में हो गयी। उनके निधन होने पर गांव में लोगो के बीच शौक की लहर दौड़ पड़ी।
जानकारी के अनुसार, डॉ. दास समाजसेवी के साथ साथ होमियोपैथी के एक अनुभवी चिकित्सक तथा गयात्री परिवार से जुड़े थे। समाज के हर वर्ग के लोगो के दुख,सुख में साथ खड़े रहते थे। समाज मे उनका खास प्रभाव था। समाज के सभी वर्ग के लोग उन्हें काफी इज्जत एवं सम्मान करते थे।
पुत्र आशुतोष कुमार ने बताया कि पिता लगभग चार वर्ष से बीमार चल रहे थे। बुधवार को लगभग पौने 3 बजे अंतिम सांस ली। मालूम हो कि अपने पीछे भरा पड़ा पूरा परिवार तीन पुत्र एवं दो पुत्री को छोड़ बसे।
बड़े पुत्र आनंद कुमार पश्चिम चंपारण में सीओ के पद पर कार्यरत है। एक पुत्र पटना में एक हिंदी अखबार में पत्रकार, एक पुत्र मधुबनी के पंडोल में सरकारी अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी, पुत्री शोभाग्य श्री शिक्षिका ,छोटी पुत्री स्वास्थ्य कर्मी एवं पत्नी शांति दास आंगनवाड़ी सेविका है।