प्रभाष रंजन, दरभंगा: Darbhanga में LT मेंटेनेंस वर्क के चलते इतने घंटे ठप रहेगी ‘ बिजली ‘…विद्युत विभाग ने जानकारी दी है कि दिनांक 14.04.2025 (सोमवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 11kV TOWER Feeder में LT केबलिंग और मेंटेनेंस कार्य (LT Cabling and Maintenance Work) किया जाएगा।
इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती (Areas Affected by Power Cut)
निर्धारित समय के दौरान निम्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी:
मखनाही पोखर (Makhanahi Pokhar)
कुम्हारटोली (Kumhartoli)
जुड़ावन सिंह रोड (Judawan Singh Road)
नकती पुल (Nakti Pul)
गांधी चौक (Gandhi Chowk)
नाग मंदिर गली (Nag Mandir Gali)
उपभोक्ताओं से अनुरोध
विद्युत विभाग ने स्थानीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे बिजली आपूर्ति बंद रहने के इस समय के दौरान आवश्यक तैयारी कर लें।
जरूरी उपकरणों को पहले से चार्ज कर लें।
अत्यावश्यक कार्यों की योजना बिजली कटौती से पहले बना लें।
सेवा में शीघ्र सुधार का वादा
विद्युत विभाग ने आश्वासन दिया है कि निर्धारित समय में कार्य पूरा कर सेवा को जल्द से जल्द बहाल कर दिया जाएगा। असुविधा के लिए विभाग ने खेद भी व्यक्त किया है।