back to top
25 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga के कुशेश्वरस्थान के किसानों को रबी बुआई के दौरान नहीं होगी खाद की किल्लत

spot_img
spot_img
spot_img

कुशेश्वरस्थन, देशज टाइम्स। पूर्वी प्रखंड के किसानों को इसबार रबी की बुआई में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। किसानों को बुआई के दौरान उचित मात्रा में रासायनिक खाद भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही बुआई के समय किसी प्रकार की कोई खाद की किल्लत भी किसानों को नहीं होगा। यह बात बीएओ धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने आज मुख्यालय धोबोलिया के सभा भवन में आयोजित प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर में कही।

उन्होंने किसानों को बीज ग्राम, तीव्र बीज विस्तार एवं कृषि यांत्रिक करण योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। वहीं सहायक तकनीकी प्रबंधक जय प्रकाश नाई ने मत्स्य पालन,मुर्गी पालन, समेकित कृषि प्रणाली, एवं जलवायु अनुकूल कृषि कार्य करने से सम्बंधित जानकारी दिए।

कृषि समन्वयक अमृता कुमारी ने बीज उपचार एवं मिट्टी जांच के संबंध में जानकारी देते हुए बीज उपचार के लिए कर्वेंड जिन्स, थिरम व्वस्तीन रसायन से बीज को उपचारित बुआई करने को कही। उन्होंने किसानों को आमदनी बढ़ाने के लिए मकई के खेती के साथ मिक्स फसल के रूप में आलू की खेती करने का सलाह दी।

किसान रामचन्द्र राय ने रबी के सीजन में किसानों को यूरिया सहित सभी प्रकार के रासायनिक के किल्लत नहीं होने देने की मांग की। वहीं रोशन प्रसाद सिंह ने प्रखंड में कृषि यांत्रिक किसान मेला लगाने की आवश्यकता पर बल दिया।

इससे पहले,

रबी महा अभियान 2023 के तत्वावधान में रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया। वहीं, मौके पर कृषि समन्वयक कौशल कुमार सिंह, संजीव कुमार किसान,सलाहकार शशि भूषण राय, शिव शंकर यादव, अरुण यादव,सुरेश पासवान, दिनेश ठाकुर,जवाहर लाल राय एवं नगर पंचायत के वार्ड

पार्षद गौतम प्रसाद सिंह,किसान रामबली राय,लक्ष्मी राय रोशन प्रसाद सिंह,परमानन्द साह, चितरंजन प्रसाद सिंह, पांचू राय, केदार राय,उदय राय,राजेश्वर यादव, केदार राय, सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:  खुशखबरी! PM Awas Yojana की पहली किस्त, Darbhanga में खिले 658 चेहरे, जानिए किसे मिला अपना आशियाना
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें