
Darbhanga News| Benipur News| बहेड़ा वार्ड 14 का बाप-बेटा, छह बोरा, 24 कार्टन नेपाली मामाश्री@ Incharge SHO Rajni Kumari@Big Actionबेनीपुर के बहेड़ा थाना पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम ने रविवार को बहेड़ा वार्ड 14 में छापेमारी कर भारी मात्रा नेपाली देसी शराब के साथ कारोबारी पिता-पुत्र (Father and son arrested with liquor in Behera of Darbhanga) को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रजनी कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सियाराम महतो के घर पर छापेमारी की गई।
Darbhanga News| Benipur News|प्रभारी थानाध्यक्ष रजनी कुमार ने बताया
जानकारी के अनुसार, प्रभारी थानाध्यक्ष रजनी कुमार ने बताया कि इस छापे में छह बोरे में रखे 24 कार्टन नेपाली मामाश्री देसी शराब पुलिस ने बरामद किया गया है। वहीं, मौके से सियाराम महतो व उनके पुत्र ओमप्रकाश महतो को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल 24 कार्टन में 300 एमएल के 224 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद किया गया है।
Darbhanga News| Benipur News| पूर्व में भी सियाराम महतो शराब कारोबार के मामले में जेल जा चुका है
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व में भी सियाराम महतो शराब कारोबार के मामले में जेल जा चुका है। उनके विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर पिता पुत्र को न्यायिक हिरासत में भेजने कि प्रक्रिया चल रही है।