कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स वरीय संवाददाता। थाना क्षेत्र के झझरा के पास शुक्रवार को पुलिस गश्ती गाड़ी देख भागा शराब कारोबारी।
पुलिस को पीछा करते देख बोरा में शराब ले जा रहे कारोबारी सड़क किनारे ही बोरा पटककर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने जब बोड़ा की तलाशी ली तो उसमें हरियाणा निर्मित नाईट ब्लू का दो पेटी विदेशी शराब निकला। जिसमे 180 एमएल 48 पीस एवं 750 एमएल का 12 बोतल शराब था।
इस मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया
कि जब झझरा के तरफ गश्ती करने निकले तभी एक व्यक्ति सर पर पीला बोरा लेकर झझरा की तरफ जा रहा था। जब उसने पुलिस की गाड़ी देखी तो वह भागने लगा जैसे उसे लगा की अब पकड़ में आ जायेंगे तो उसने बोड़ा पटककर भाग गया। इस मामले में अज्ञात के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।