प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स। रामनवमी झांकी के दौरान छत पर महिलाओं में जबरदस्त झगड़ा, दरी विवाद में जमकर झोंटा-झोंटी, Video Viral।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
कोतवाली थाना क्षेत्र के नाका नंबर 5 के पास छत पर
रामनवमी (Ram Navami) के अवसर पर आयोजित मेले के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के नाका नंबर 5 के पास छत पर मेला देख रही महिलाओं के बीच जबरदस्त मारपीट (women fighting video) का LIVE वीडियो वायरल हो गया है।
दरी पर बैठने को लेकर हुआ विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, छत पर बिछाई गई दरी (mat on roof) पर बैठने को लेकर महिलाओं के बीच विवाद (dispute) हो गया। देखते ही देखते मामूली कहासुनी ने हिंसक झड़प (violent clash) का रूप ले लिया।
महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचते और धक्का-मुक्की करती हुई वीडियो में साफ नजर आ रही हैं। कुछ महिलाओं ने पुलिस बुलाने के लिए नीचे शोर मचाया।
पुलिस को दीवार फांदकर चढ़ना पड़ा छत पर
सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। लेकिन छत का रास्ता बंद होने के कारण पुलिस वालों को दीवार फांदकर ऊपर चढ़ना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से महिलाओं के बीच मारपीट शांत करवाई।
क्या बोले चश्मदीद
घटना के प्रत्यक्षदर्शी राजेश राम ने बताया कि उनकी साली और बच्चे पास की छत पर रामनवमी की झांकियां (Ram Navami Jhanki) देख रहे थे। इसी दौरान छत पर मौजूद कुछ महिलाओं से दरी पर बैठने को लेकर बहस हो गई। बहस ने जल्द ही मारपीट का रूप ले लिया।
राजेश राम के अनुसार, महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल खींचकर जमकर हाथापाई की। पुलिसकर्मियों ने भी दीवार फांदकर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (viral video) पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाओं के बीच की मारपीट और पुलिस की कार्रवाई साफ तौर पर देखी जा सकती है।
सौहार्द्र, भाईचारा और शांति…देशज टाइम्स इसी मूल मंत्र के साथ वायरल वीडियो आपको नहीं दिखा रहा। मगर, खबर जरूरी है….आप ऐसी गलती ना करें, यही अपील