- प्रभास रंजन की रिपोर्ट। दरभंगा में Credit Outreach, देखें Video | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आकर्षण में ₹1388 करोड़ का ऋण वितरण, 49,137 लाभार्थीं, देखें Video|
दरभंगा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम (Credit Outreach Program) का आयोजन। पढ़िए मिनट टू मिनट, क्या रहा कार्यक्रम का आकर्षण…प्वाइंट
दरभंगा में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ
वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने शुक्रवार को दरभंगा के राज मैदान (Raj Maidan) में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम (Credit Outreach Program) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं (Government Schemes) को देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और उन्हें आर्थिक रूप से समर्थ बनाना था। वित्त मंत्री ने कहा कि यह पहल भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में मददगार साबित होगी।
ऋण वितरण और रोजगारपरक गतिविधियों की प्रदर्शनी
इस कार्यक्रम में कुल 49,137 लाभार्थियों (49,137 Beneficiaries) को ₹1388 करोड़ का ऋण (₹1388 Crore Loan) वितरित किया गया। इसके अलावा, विभिन्न बैंकों और संस्थाओं की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जहां आम जनता को रोजगारपरक गतिविधियों (Employment Activities) से परिचित कराया गया।
बीसी मैक्स की शुरुआत
इस अवसर पर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बीसी मैक्स (BC Max) की शुरुआत की। यह एक नई सुविधा है, जिससे एक ही स्थान पर बीसी और बैंक अधिकारी (BC and Bank Officers) मिलकर सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाएं (Banking Facilities) प्रदान कर सकते हैं। वित्त मंत्री ने दरभंगा में 1 बीसी मैक्स सेंटर (1 BC Max Center) और देशभर में 25 बीसी मैक्स सेंटर (25 BC Max Centers) का ऑनलाइन शुभारंभ किया।
सेंट्रल बैंक की सामाजिक जिम्मेदारी
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सीएसआर गतिविधि (CSR Activity) के तहत रेड क्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society) को एक एम्बुलेंस (Ambulance) प्रदान की। यह पहल बैंक की समाजिक जिम्मेदारी (Social Responsibility) को दर्शाती है।
आर्थिक जागरूकता के लिए 25 स्टाल
इस कार्यक्रम में 25 स्टाल (25 Stalls) लगाए गए, जहां बैंकिंग और अन्य वित्तीय उत्पादों (Banking and Financial Products) की जानकारी आम जनता से साझा की जाएगी। ये स्टाल अगले तीन दिनों तक खुले रहेंगे, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकेंगे।
सभी प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियों में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान (Food Processing Minister Chirag Paswan), सांसद गोपालजी ठाकुर (MP Gopalji Thakur), धर्मशीला गुप्ता (Dharmshila Gupta), संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha), उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Deputy CM Samrat Choudhary), मंत्री हरी सहनी (Minister Hari Sani), और विधान सभा सदस्य संजय सरावगी (MLA Sanjay Sarawagi) शामिल हुए। साथ ही, बिहार विधान सभा के सदस्य (Members of Bihar Legislative Assembly) जैसे अब्दुल वारी सिद्दीकी, अमन भूषण हजारी, डॉ मदन मोहन झा, और अन्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
संगठनों और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के उप प्रबंध निदेशक सुरेन्द्र राणा (Deputy MD Surendra Rana) ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की पहल की सराहना की।
इस प्रकार, दरभंगा में आयोजित यह क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम (Credit Outreach Program) सरकार की आर्थिक सशक्तिकरण (Economic Empowerment) की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।