Darbhanga News|Jaley News| Kamtaul News| यही है…Sadar-2 SDPO Jyoti Kumari का संदेश, चुनाव परिणाम के बाद रहें एकदम शांतिपूर्ण। जहां, मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले जाले विधान सभा और इसके तहत कमतौल में चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर सोमवार को सदर-2 कमतौल SDPO Jyoti Kumari की अगुवाई में जाले और कमतौल के विभिन्न इलाकों में शांति, सदभाव और अमन-चैन रखने के मकसद से पैदल मार्च निकाला गया। मकसद था,लोकसभा चुनाव के मतगणना का परिणाम घोषित होने के बाद इलाके में कोई अप्रिय घटना न घटे। इलाके में शांति व्यवस्था कायम रहे।
Darbhanga News| Kamtaul News| Jaley News| जाले में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल की बाइक से भी फ्लैग मार्च दोघरा एवंदेवरा-बंधौली समेत अन्य पंचायतों में निकली
जानकारी के अनुसार,जाले में पैदल फ्लैग मार्च नगर परिषद क्षेत्र में हुआ। इसमें थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल, एसआई प्रियंका कुमारी, दिव्यांशु शेखर, जिला से आए सशस्त्र बल के साथ पुलिस बल व चौकीदार शामिल थे। इसके उपरांत वाहन और बाइक से भी फ्लैग मार्च दोघरा एवंदेवरा-बंधौली समेत अन्य पंचायतों में निकाला गया।
Darbhanga News| Kamtaul News| Jaley News| कमतौल में पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने
वहीं, कमतौल में सदर-2 कमतौल एसडीपीओ ज्योति कुमारी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बीएसएपी जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च बाजार सहित विभिन्न चौक-चौराहा एवं चिन्हित संवेदनशील स्थानों से होकर गुजरा। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को मतगणना के दिन शांति और विधि व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
Darbhanga News| Kamtaul News| Jaley News| एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने देशज टाइम्स को बताया
मौके पर, एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने देशज टाइम्स को बताया, मतगणना के दिन यानि कल मंगलवार को शांति और विधि व्यवस्था हर कीमत पर बनाए रखने का लक्ष्य है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी के निर्देश पर लगातार मॉनिटरिंग और कार्रवाई की जा रही है।
Darbhanga News| Kamtaul News| Jaley News| सोशल मीडिया पर भी हमारी पूरी नजर है।
सोशल मीडिया पर भी हमारी पूरी नजर है। किसी भी दल की जीत या हार को लेकर कार्यकर्ताओं या समर्थकों ने विधि व्यवस्था भंग करने की कोशिश की तो बख्शे नहीं जाएंगें। एक विशेष टीम इसकी निगरानी कर रही है।