केवटी प्रखंड के लहवार गांव निवासी मो. अली खान की पत्नी फरजाना खातून के बैंक खाते से 25 हजार रुपये की निकासी एटीएम फ्राॅड के द्वारा कार्ड बदलकर कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
इस मामले को लेकर फरजाना ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध केवटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
आवेदन में उन्होंने बताया है कि 27 अगस्त को दोपहर के डेढ़ बजे अपना एचडीएफसी बैंक का एटीएम लेकर खिरमा एसबीआई बैंक के एटीएम से रुपये की निकासी करने के लिए गयी थी।
इसी क्रम में बगल में खड़े एक व्यक्ति ने मदद की नाम पर एटीएम ले लिया और उसने एटीएम बदलकर दूसरा एटीएम दे दिया।
एटीएम से जब रुपये नहीं निकला तो मैं अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिया हुआ एटीएम लेकर वापस धर आ गया ।
रुपये नहीं निकलने के कारण काफी परेशान थी। पासबुक प्रिंट कराने पर पता चला कि मेरे खाते से दो बार 10 – 10 हजार और एक बार 5 हजार कुल 25 हजार रुपये एचडीएफसी बैंक के खाते से निकाल लिया।
तब मैं अपना एटीएम चेक किया तो देखा कि यह एटीएम मेरा नहीं है और वह जो अज्ञात व्यक्ति जो एटीएम दिया था वह किसी और व्यक्ति का निकला जिससे पूर्ण विश्वास हो गया कि अज्ञात व्यक्ति ही मेरे एटीएम से कोठिया गांव के एटीएम में मेरा एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर रुपये का निकासी कर लिया है।