
बिरौल अब स्वस्थ रहेगा। यहां प्रथम हॉस्पिटल ने नेक कदम उठाया है– 62 मरीजों का मुफ्त इलाज करते हुए प्रथम हॉस्पिटल ने अपनी स्वस्थ मानवता के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट कर दी है। इतना ही नहीं, प्रथम हॉस्पिटल के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक डॉ.राजेश झा ने बिरौलवासियों समेत समस्त दरभंगा और नेपाल से आने वाले मरीजों के लिए बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा है अब हर रविवार प्रथम हॉस्पिटल में कैंप लगाया जाएगा।
डॉ. राजेश झा के साथ डॉ. फैजुल हसन और डॉ. इरफान की विशेषज्ञ टीम का मिलेगा बिरौलवासियों को खासा स्वास्थ्य लाभ
निसंदेह, ग्रामीणों के लिए वरदान बना प्रथम हॉस्पिटल यहां के लोगों की स्वास्थ्य समस्या को दूर करेगा! इतना ही नहीं, अस्पताल के संचालक डॉ. राजेश झा के साथ डॉ. फैजुल हसन और डॉ. इरफान की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार गंभीर बीमारियों का यहां इलाज कर वह भी मुफ्त एक मिसाल कायम कर दी है। बिरौल में मुफ्त मेडिकल कैंप, कई रोगों का मुफ्त इलाज वह भी आज नहीं हर रविवार…मुफ्त स्वास्थ्य शिविर! निसंदेह, अब बिरौल से बाहर कहीं इलाज कराने के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ेंगी।
प्रथम हॉस्पिटल है ना, अब बिरौल से नहीं जाना पड़ेगा बाहर!
बिरौल में अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर! प्रथम हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज की सुविधा रहेगी जारी। डायलिसिस से लेकर हड्डी रोग तक – मुफ्त शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम। हर रविवार मुफ्त स्वास्थ्य शिविर! अब बिरौल में ही मिलेगा बड़ा इलाज। 62 मरीजों ने लिया लाभ – बिरौल के प्रथम हॉस्पिटल में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर रहे मौजूद।
प्रथम हॉस्पिटल में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 62 मरीजों को मिला डायलिसिस से लेकर हड्डी रोग तक का बड़ा –लाभ
बिरौल में रविवार को प्रथम हॉस्पिटल (पुराना पेट्रोल पम्प के सामने, डुमरी रोड सुपौल, बिरौल) में मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में पटना के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने मरीजों का नि:शुल्क इलाज और परामर्श दिया।
62 मरीजों ने कराया मुफ्त जांच
इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 62 मरीजों ने विभिन्न रोगों की जांच करवाई। कैंप में मैडिसन, जनरल फिजिशियन, महिला एवं प्रसूति रोग, हृदय रोग, हड्डी रोग सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे।
ग्रामीण क्षेत्र के लिए वरदान
अस्पताल के संचालक डॉ. राजेश झा, डॉ. फैजुल हसन और डॉ. इरफान ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में हर रविवार यह मुफ्त मेडिकल कैंप आयोजित किया जाएगा।
अस्पताल की स्थापना से ही लगातार रविवार को विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ग्रामीण मरीजों की सेवा कर रही है। हाल ही में डायलिसिस सेवा शुरू होने से मरीजों को बड़े शहरों में भटकना नहीं पड़ रहा।
ग्रामीणों के लिए राहत
ग्रामीण मरीजों का कहना है कि यह स्वास्थ्य शिविर गांव-गांव के लोगों के लिए जीवनदायिनी पहल साबित हो रही है। वहीं, प्रथम हॉस्पिटल के प्रबंधन का कहना है कि अभी तो शुरूआत है। मरीजों को हर सुविधा संपन्न कराना, कम पैसे में आधुनिक उपचार देना ही हमारा मकसद है।
You must be logged in to post a comment.