back to top
16 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga News| Manigachi News| मनीगाछी दहौड़ा उत्क्रमित स्कूल की छात्रा वैष्णवी और माही गर्मी से बेहोश

spot_img
spot_img

दरभंगा के मनीगाछी राघोपुर उत्तरी पंचायत के दहौड़ा गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय की छठी वर्ग की छात्रा वैष्णवी कुमारी या फिर नेहरा स्थित पीएनबी शाखा में पैसे के लिए कतार में खड़ी महिला उपभोक्ताओं का बेहोश हो जाना। इस भीषण तल्ख गर्मी में सिस्टम को आगाह करने वाला है। हालांकि, पूरे प्रदेश से जो खबरें स्कूलों की जो तस्वीर छनकर आईं है। गर्मी की बड़ी चेतावनी से भरी है। जहां, बच्चों का बेहोश होना, नाक से खून बहना आम है। सरकार और शिक्षा विभाग को चाहिए कोई बीच का रास्ता निकाले।

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| Manigachi News| मनीगाछी राघोपुर दहौड़ा उत्क्रमित स्कूल की छात्रा वैष्णवी और माही गर्मी से बेहोश हो गईं। प्रार्थना के समय लड़खाईं। जहां, बिहार में गर्मी का कहर जारी है। गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, स्कूल जा रहे बच्चों की तबीयत लगातार (Girl student faints in school due to heat in Darbhanga) खराब हो रही है।

Darbhanga News| Manigachi News| मनीगाछी के दहौड़ा उत्क्रमित हाई स्कूल की छात्रा वैष्णवी कुमारी हुईं बेहोश

आज भी बिहार के कई स्कूलों में बच्चे के बीमार होने की सूचना मिली है। जहां, दरभंगा के मनीगाछी से बड़ी खबर है। यहां, मनीगाछी के राघोपुर उत्तरी पंचायत के दहौड़ा गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय की छठी वर्ग की छात्रा वैष्णवी कुमारी प्रार्थना के वक्त बेहोश हो गई।

Darbhanga News| Manigachi News| लगातार बच्चे हो रहे स्कूलों में बेहोश

जानकारी के अनुसार, इससे पहले, पटना के बीहटा में एक बच्चे, बांका में पांच बच्चे, शेखपुरा में छह, छपरा में एक और बक्सर तथा डुमराओ में एक बच्चे की इस गर्मी के कारण तबीयत स्कूल में ही ख़राब हो गई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शेखपुरा में भी सोमवार को भीषण गर्मी भीषण गर्मी की वजह से कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बक्सर में खाट पर रखकर बच्चे को अस्पताल ले जाया गया है। बिहटा में एक स्कूली छात्रा की नाक से खून निकलता वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। मध्य विद्यालय तरछा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिरिहिंडा एवं मध्य विद्यालय उखदी सहित कई स्कूलों से बच्चे बेहोश होने का सूचना मिल रही है।

Darbhanga News| Manigachi News| छठी वर्ग की छात्रा वैष्णवी कुमारी प्रार्थना के वक्त बेहोश हो गई

जानकारी के अनुसार, दरभंगा के मनीगाछी में राघोपुर उत्तरी पंचायत के दहौड़ा गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय की छठी वर्ग की छात्रा वैष्णवी कुमारी प्रार्थना के वक्त बेहोश हो गई। प्रार्थना के समय बच्चों की निगरानी में लगे शिक्षकों की नजर उस बच्ची पर पड़ी। उन्होंने उस बच्ची को जमीन पर गिरने से पहले संभाला। और उसे कार्यालय कक्ष में बैठाकर पानी के छींटें लगाए। पंखे की हवा में उसे ओआरएस का घोल पिलाकर होश आने पर उसके घर पहुंचाया।

Darbhanga News| Manigachi News| विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार और शिक्षक जिलानी ने बताया,छह की छात्रा माही भी अत्यधिक गर्मी से बेहोश

विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार और शिक्षक जिलानी ने बताया कि चेतना सत्र के बाद अध्यापन कार्य के दौरान वर्ग छह की छात्रा माही भी अत्यधिक गर्मी से बेहोश हो गई।वर्ग में एक साथ बैठकर पढ़ रहे बच्चों ने अध्यापन कार्य में लगे वर्ग शिक्षक को इस ओर संकेत किया। अध्यापन में लगे शिक्षक ने उसे भी कार्यालय कक्ष में बैठाकर पानी के छींटें लगाए तथा ओ आर एस का घोल पिलाकर उसे भी घर पहुंचाया।

Darbhanga News| Manigachi News| नेहरा पीएनबी में भी गर्मी से कई महिलाएं बेहोश

जानकारी के अनुसार, अत्यधिक गर्मी का प्रभाव सोमवार को नेहरा स्थित पीएनबी ब्रांच में भी देखा गया, जहां पैसे के लिए कतार में खड़ी दो तीन महिला उपभोक्ता बेहोश हो गई। कतार में खड़े लोगों ने उसे बाहर निकाला तथा पानी के छींटें लगाकर उसकी बेहोशी दूर की।

यह भी पढ़ें:  नहीं रहें Darbhanga के ‘ भरत ’, हर आंख हुई नम
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें