
दरभंगा में बड़ी वारदात! एक महीने में 1 करोड़ की सोना-चांदी चोरी, पुलिस पर बरसे लोग। ग्रामीणों का फूटा गुस्सा! 40 लाख की पुरानी चोरी का राज़ नहीं खुला, अब फिर 50 लाख की वारदात। पतोर थाना क्षेत्र में फिर चोरी! 50 लाख की सोना-चांदी गायब, गुस्साए लोग सड़क पर उतरे। पतोर के ज्वेलर्स बने चोरों का निशाना, पुलिस बेबस। पतोर में बार-बार चोरी से दहशत का माहौल@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स दरभंगा।
पतोर में एक माह में तीसरी बड़ी चोरी, दो ज्वेलरी शॉप से 50 लाख की सोना-चांदी गायब
ग्रामीणों का बवाल, आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर तैनात
दरभंगा, देशज टाइम्स। पतोर थाना क्षेत्र में महज़ एक महीने के अंदर लगातार ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटनाओं ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी है। शनिवार अहले सुबह अज्ञात बदमाशों ने गायत्री चौक व उघरा चौक स्थित दो दुकानों का शटर काटकर करीब 50 लाख रुपये से अधिक की सोना-चांदी और नकदी उड़ा ली।
ग्रामीणों का गुस्सा सड़क पर
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर थानाध्यक्ष चंद्र भूषण दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन लोगों के उग्र तेवर देखकर सिटी एसपी अशोक कुमार और एसडीपीओ राजीव कुमार को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया गया।
किन दुकानों से हुई चोरी
राम रतन शर्मा की दुकान से 8 किलोग्राम चांदी, 45 ग्राम सोना, ₹45,000 नकदी।
रूप अलंकार ज्वेलर्स (बबलू साह) से 2 किलोग्राम चांदी, 15 ग्राम सोना, ₹2 लाख नकदी की चोरी हो चुकी है।
पहले भी हो चुकी है बड़ी चोरी
जानकारी के अनुसार, 25 दिन पूर्व 5 अगस्त को पूजा ज्वेलर्स (उस्मामठ चौक) में करीब 40 लाख रुपये की चोरी हुई थी, लेकिन आज तक पुलिस उसे सुलझा नहीं पाई। लगातार हो रही वारदातों से लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
थानाध्यक्ष चंद्र भूषण कुमार ने बताया
थानाध्यक्ष चंद्र भूषण कुमार ने बताया कि पीड़ितों के लिखित बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।