प्रभास रंजन,दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पंडासराय मोहल्ला स्थित लहेरीटोला में श्री राम किशुन ज्वेलर्स के दुकान में चकमा देकर आधा किलो सोना लेकर फरार मामले में पुलिस ने दुकान के स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वहीं जगह-जगह छापामारी की जा रही है। हालांकि अब तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है। हिरासत में लिए गए दुकान के स्टाफ आर एस टैंक नवटोलिया निवासी देवेंद्र साह के पुत्र राजा साह से पूछताछ की जा रही है। टेक्निकल सेल के कर्मी भी तहकीकात कर रहे हैं। दुकान में लगे सीसी कैमरा पिछले 4 महीने से खराब है। अगल-बगल में लगे सीसी कैमरा को पुलिस खंगाल रही है।
वहीं मोबाइल पर भी किए गए वार्ता को भी जांच की जा रही है। बता दें कि रविवार की शाम 5:30 बजे के करीब दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर दुकान के पास पहुंचे। दुकानदार विशेश्वर साह उर्फ महात्मा जी ने बताया कि एक व्यक्ति दुकान के अंदर आया और 400 रुपए में ताबीज खरीदा उसके बाद हनुमानी लॉकेट निकालने को बोला जैसे ही निकलने लगे उसने कहा इस डब्बे में नहीं है दूसरे डब्बा में है।
जैसे हीं वह डब्बा निकाले हाथ से डब्बा छीन कर फरार हो गया। डब्बे में आधा किलो गला हुआ सोना था। जब तक वह कुछ समझते तब तक तो चकमा देने वाला व्यक्ति सोना लेकर फरार हो चुका था। घटना के कुछ देर बाद तक लोग समझ नहीं पाए। तब तक दोनों अपराधी लहेरियासराय की ओर फरार हो चुके थे।
आखिर चकमा देने वाले व्यक्ति को कैसे मालूम की डब्बे में आधा किलो सोना रखा हुआ है। वही डब्बा निकालने को बोला गया। इधर सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि दुकानदार को चकमा देकर सोना लेकर फरार हो गया है।
दुकानदार के अनुसार आधा किलो सोना लेकर फरार हुआ है। पुलिस हर पहलू पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष दीपक कुमार खुद मामले को देख रहे हैं और जगह-जगह छापामारी कर रहे हैं।