समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होंगे गायनी-सर्जरी विभाग! आयुक्त ने दिए निर्देश।समस्तीपुर के श्रीराम जानकी अस्पताल का निरीक्षण, आयुक्त ने कहा – जल्द शुरू हो इलाज।स्वास्थ्य सुविधा को लेकर बड़ी पहल! आयुक्त ने दिया निर्देश – जल्द शुरू हो मेडिकल सेवाएं।समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज को लेकर बड़ी खबर – आयुक्त ने लिया फील्ड रिव्यू, जल्द पूरा होगा निर्माण।समस्तीपुर में बन रहा अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज! निरीक्षण में मिला साफ-सुथरा परिसर@दरभंगा,देशज टाइम्स।
Bullet Summary:श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
आयुक्त कौशल किशोर ने श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। गायनी और सर्जरी विभाग जल्द शुरू करने का निर्देश। निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने पर बल। विभागीय साफ-सफाई और व्यवस्थाओं की प्रशंसा। कई उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ निरीक्षण।
श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज, समस्तीपुर का आयुक्त ने किया निरीक्षण | Gynecology & Surgery विभाग जल्द होंगे शुरू
दरभंगा, देशज टाइम्स। समस्तीपुर स्थित श्री राम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निरीक्षण दरभंगा प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गायनी (Gynecology) और सर्जरी (Surgery) विभाग को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।
निर्माणाधीन भवन कार्य में तेजी लाने का निर्देश
आयुक्त ने कॉलेज एवं अस्पताल परिसर का निरीक्षण करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। सभी विभागों को समय पर क्रियाशील बनाना प्राथमिकता होनी चाहिए। अधूरे भवनों में सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए।
विभागों की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं की सराहना
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अस्पताल के विभागीय कोरिडोर और कक्षों को साफ-सुथरा और व्यवस्थित पाया। उन्होंने कहा कि यह कार्यप्रणाली अन्य मेडिकल संस्थानों के लिए भी प्रेरणा का काम कर सकती है।
निरीक्षण में उपस्थित अधिकारी
निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं, प्राचार्य डॉ. प्रो. आभा सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ. अनुपम कुमारी, सिविल सर्जन, समस्तीपुर डॉ. एस. के. चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक अंजनी नंदन, DGM, BMSICL विकास झा, प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज कुमार। इन सभी अधिकारियों को आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उम्मीद की नई किरण
इस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चालू होने से समस्तीपुर और आसपास के जिलों को मिलेगी, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं। मेडिकल शिक्षा का सशक्त केंद्र। स्थानीय मरीजों को बड़े अस्पतालों में दूर नहीं जाना होगा।