शंकर सहनी। Darbhanga News|बिरौल के Kiratpur PHC में Health System Derailed| जहां, बिरौल के किरतपुर प्रखंड स्थित पीएचसी की एएनएम सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर हैं। इससे स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो गई है। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को (Health system derailed in Darbhanga’s Kiratpur PHC) लेकर कर्मियों ने किरतपुर पीएससी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपा।
Darbhanga News|हमें किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती
इसमें समान कार्य, समान वेतन,स्थाईकरण, दूर-दूर आंगनबाड़ी केंद्रों पर पैदल चलकर जाना पड़ता है। इसमें हमें किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती है। कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस परिस्थिति में किसी भी प्रकार का एफआर ए एस ऐप की ओर से अपने कार्य करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कर पाएंगे।
Darbhanga News| पांच महीने से एनएचएम कर्मियों को वेतन नहीं
वहीं पांच महीने से एनएचएम कर्मियों को वेतन नहीं मिलने के कारण बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एनएचएम कर्मियों को गृह जिला में पोस्टिंग किया जाए। इस मौक़े सीएचओ वेद प्रकाश ,ज्योति कुमारी, अनामिका कुमारी ,वंदना कुमारी, गुड़िया कुमारी, महादेवी कुमारी, सोनी कुमारी, मौजूद थे।