

दरभंगा। उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, दरभंगा तनय सुल्तानिया (DDC Tanay Sultania) ने बताया है कि शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के उप सचिव की ओर से निर्गत विभिन्न अधिसूचना के आलोक में छठे चरण माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन वर्ष-2019-20 के नियोजन की कार्रवाई और प्रक्रिया के तहत औपबंधिक मेधा सूची पर प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम मेधा सूची को जिला के वेबसाइट www.darbhanga.nic.in पर अपलोड-प्रकाशित किया जा रहा है।
डीडीसी तनय सुल्तानिया ने बताया
उन्होंने कहा कि उपरोक्त विभागीय (Higher Secondary Teacher Recruitment Year-2019-20) निर्देश के आलोक में अनुमोदित अंतिम मेधा सूची से उपलब्ध कोटीवार, विषयवार रिक्तियों के विरुद्ध मेधा क्रम में सम्मिलित अभ्यर्थियों का मूल प्रमाण पत्र का मिलान, सत्यापन 11 फरवरी 2022 (शुक्रवार) को 10:30 बजे पूर्वाह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक कार्यालय, जिला परिषद, दरभंगा में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अंतिम मेधा सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को (higher-secondary-teacher-recruitment-year-2019-20) अपने सभी मूल शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों एवं एसटीईटी अंक प्रमाण पत्र तथा सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं एसटीईटी अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति स्वअभिप्रमाणित कर कॉभर फ़ाइल के साथ 02 (दो) प्रतियों में अपने साथ रखकर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।
साथ ही काउंसलिंग के दौरान घोषणा पत्र भी भरकर जमा करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि उक्त तिथि एवं अवधि के बाद अभ्यर्थियों के किसी भी प्रकार की पात्रता पर विचार नहीं किया जाएगा।




 
