back to top
11 जुलाई, 2024
spot_img

होली पर तीन दिनों तक अलर्ट पर दरभंगा, होलिका से होली तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी खास नजर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement
होली पर तीन दिनों तक अलर्ट पर दरभंगा, होलिका से होली तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी खास नजर
होली पर तीन दिनों तक अलर्ट पर दरभंगा, होलिका से होली तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी खास नजर

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने होली पर्व विधि-व्यवस्था संधारण में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवानों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, नौ मार्च की रात्रि में विभिन्न जगहों पर होलिका दहन,संवत जलाने के  कार्यक्रम आयोजित होंगे। संवत जलाने के लिए लकड़ी समेत अन्य संग्रह करने का कार्य अमूमन दोपहर से ही शुरू हो जाएगा।

ऐसे में, सभी दंडाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ सबुह से ही अपने आवंटित क्षेत्रों में भ्रमण करते रहेंगे। संवत जलाने का कार्यक्रम पूरी तरह समाप्त होने के बाद यह इत्मीनान कर लेंगे, संवत की आग पूरी तरह से बूझ गई है। उन्होंने यह बात समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित होली विधि-व्यवस्था में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में कहीं।

उन्होंने कहा, अगले दिन दस मार्च की सुबह से रात्रि तक लोगों की ओर से एक दूसरे को रंग-अबीर-गुलाल लगाकर होली खेलने का कार्यक्रम होंगे। साथ ही ग्यारह मार्च को भी कहीं-कहीं होली खेले जाने की सूचना है। नौ से ग्यारह मार्च तक सभी अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी कर्तव्य स्थल पर मौजूद रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा, होली के अवसर पर कुछ लोग चोरी-छिपे दारू,ताड़ी,शराब

यह भी पढ़ें:  कैश, गहने, कपड़े, राशन, और 3 घर जलकर खाक! गाय की चीख से जगे– मलिकपुर में जलती रही रात

होली पर तीन दिनों तक अलर्ट पर दरभंगा, होलिका से होली तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी खास नजरहोली पर तीन दिनों तक अलर्ट पर दरभंगा, होलिका से होली तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी खास नजर

आदि का नशा करके हुड़दंग करने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे लोगों पर विशेष चौकसी रखी जाए। दारू-ताड़ी आदि में नशीली दवाएं मिलाकर भी बेची जाने की संभावना है, जो घातक हो सकती है। कहा,  सभी अधिकारी इन सभी चीजों पर बारीकी से नजर रखेगें। उन्होंने कहा, सभी थानों की गाड़ियों में लाउडस्पीकर लगा रहेगा। उन्हें वीडियोग्राफर भी उपलब्ध रहेगा। सीसीटीवी कैमरा भी जगह-जगह लगाए गए हैं। सीसीटीवी व वीडियोग्राफर को 24 घंटे कार्यरत रखें। साथ ही, अग्निशमन पदाधिकारी अग्निशमन गाड़ी के साथ मुस्तैद रहें।

उन्होंने कहा, पूर्व की घटनाओं को संज्ञान में लेकर उक्त स्थलों सहित अन्य क्षेत्रों में भी विशेष ध्यान दिया जाए। कहा, जिला स्तर पर,अनुमंडल स्तर व थाना स्तपर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कहा, सभी नियंत्रण कक्षों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी,कर्मी पूरे समय कार्यशील रहकर पल-पल की सूचनाएं संकलित करते रहेंगे।

उन्होंने कहा, नागरिकता संशोधन अधिनियम, एनआरसी, एनपीआर को लेकर एक विशेष वर्ग,समूह की ओर से गत कई दिनों से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे लोगों, इसके नेताओं से बात कर सभी से शांति कायम रखने की अपील की जाए।

यह भी पढ़ें:  बर्फ बेचकर घर लौट रहा था, बाइक ने मारी टक्कर – अस्पताल पहुंचते ही मौत, केवटी के– रामा राम की कहानी रुला देगी!

होली पर तीन दिनों तक अलर्ट पर दरभंगा, होलिका से होली तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी खास नजरहोली पर तीन दिनों तक अलर्ट पर दरभंगा, होलिका से होली तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी खास नजर

उन्होंने कहा, होली ड्यूटी में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ वरीय पदाधिकारी भी लगातार भ्रमण कर पूरी स्थिति पर नजर रखें।   बैठक में उपस्थित नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एक साथ भ्रमण करें। सूचना तंत्र को सक्रिय करें। किसी भी घटना की सूचना पर तुरंत रिस्पॉड करें।

यह भी पढ़ें:  Shravani Mela 2025: Darbhanga, Samastipur, Sakri, Madhubani, Jaynagar, Sitamarhi, Motihari, Raxaul, Bettiah, Saharsa में कांवरियों के लिए विशेष रेल तैयारी, देखें 23 बिंदुओं में पूरा प्लान

साथ ही वरीय अधिकारियों को भी तुरंत सूचित कर दें। कहा, जिला स्तरीय शांति समिति की बैठकों में सदस्यों की ओर से आश्वस्त किया गया है, वे लोग पूरे तत्पर रहेंगे। अधिकारीगण भी शांति समिति के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर लें। जहां बैठकें नहीं हुई हैं, वहां तुरंत बैठक कर ली जाए।

उन्होंने कहा, राज्य मुख्यालय की ओर से इस होली के अवसर पर विशेष चौकस रहने की हिदायत दी गई है। इसलिए सभी अधिकारी व जवान अगले तीन दिनों तक अपने-अपने दायित्वों का शत्-प्रतिशत् निर्वह्न सुनिश्चित करें। बैठक में अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत) आरआर प्रभाकर, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अनोज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सुधीर कुमार, लाइन डीएसपी. जिला जन संपर्क पदाधिकारी सुशील कुमार शर्मा, विशेष कार्य पदाधिकारी पुष्पेश कुमार, सभी संबंधित थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे।होली पर तीन दिनों तक अलर्ट पर दरभंगा, होलिका से होली तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी खास नजरहोली पर तीन दिनों तक अलर्ट पर दरभंगा, होलिका से होली तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी खास नजर

जरूर पढ़ें

Darbhanga – युवक की नृशंस पिटाई – पेट में मारी डायगर, सड़क किनारे अधमरा फेंका– शोभन जा रहा युवक बल्लोपुर में बना शिकार!

दरभंगा, प्रभास रंजन, देशज टाइम्स। (DeshajTimes): बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बल्लोपुर गांव में शुक्रवार...

Darbhanga दफादार-चौकीदार के जिलाध्यक्ष बनें नवीन, रामबाबू को सचिव की कमान

दरभंगा/ प्रभास रंजन, देशज टाइम्स। लहेरियासराय धरना स्थल पर बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत...

Madhubani के भूमि सर्वेक्षण फॉर्म हजारों की संख्या में फेंके मिले Gaighat के सड़क किनारे, किसानों के सर्वे फॉर्मों से भरे बंडल खेत में!...

हजारों किसानों के सर्वेक्षण फॉर्म NH-27 किनारे फेंके गए! स्कॉर्पियो से आया शख्स फरार।बड़ी...

Darbhanga में एक ही रात दो घरों में चोरी, लाखों कैश और जेवर उड़ाए

दरभंगा/प्रभास रंजन, देशज टाइम्स। लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यापति नगर मोहल्ला में चोरों ने...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें