
Darbhanga News| Benipur News| बेलौन के सुरेश झा गए थे रांची, घर था बंद, भीषण चोरी, 50 हजार कैश समेत भारी मात्रा में जेवरात उड़ा ले गए अपराधीबेनीपुर के बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेलौन गांव में एक बंद घर का ताला तोड़कर अपराधियों ने 50 हजार नकद सहित कुछ सोना और चांदी का आभूषण सहित जरूरी कागजात लेकर चंपत हो गया। घटना के संबंध में बेलौन गांव के सुरेश झा ने (Horrific theft in a locked house in Belaun, Darbhanga) बताया कि विगत चार दिन पहले रांची गया था। इसी दौरान अपराधियों ने पूरे घर को खंगाल लिया।
Darbhanga News| Benipur News|बेलौन गांव के सुरेश झा ने बताया, क्या हुआ जब 22 जून को रांची से लौटे
जानकारी के अनुसार, बेलौन गांव के सुरेश झा ने बताया जब 22 जून को लौटा तो मुख्य गेट का ताला लगा हुआ था। जब अंदर गया तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था। और घर में रखे बक्शा,आलमीरा का ताला भी टूटा हुआ था। समान इधर-उधर फेंका हुआ था। जब बक्शा और आलमीरा में रखे समान को खोजा तो नहीं मिला।
Darbhanga News| Benipur News| प्रभारी थानाध्यक्ष रंजनी कुमारी ने बताया, चल रही तहकीकात
इसमें 50 हजार नकद, दो सोने का चेन, अंगूठी, कंगन, बाली, चार चांदी का सिक्का, बैंक का पासबुक, एटीएम कार्ड, पोस्ट ऑफिस का पासबुक, आधार कार्ड, सहित अन्य जरूरी कागजात नहीं मिला। उन्होंने बताया कि उक्त घंटना की सूचना बहेड़ा थाना पुलिस को दिया। पुलिस सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंच कर जांच किया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रंजनी कुमारी ने घटना कि पुष्टि करते हुए बताया कि गृहस्वामी के आवेदन पर अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच शुरू कर दी है।