बिरौल, देशज टाइम्स। स्थानीय एक मनिहारा दुकान में भीषण चोरी हुई है। तरूण कुमार सिंह की दुकान में बीती रात चोरों ने पूरे दुकान से सारा सामान समेटकर चलते बने। मामला, हाटी गंडोल सहरसा मुख्य पथ हाटी कोठी चौक का है जहां बीती रात तरूण कुमार सिंह के मनिहारा दुकान में भीषण चोरी हुई है।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर कर हजारों की सामग्री लेकर चलते बने हैं। मामले में दुकानदार तरुण कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है।
दर्ज आवेदन में दिये गये आवेदन में बताया गया है कि विगत 6 माह में चार बार दुकान में चोरी की घटना हुई है। इसकी सूचना कई बार थाने को दिया गया, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नही की गयी। थक हार कर अपने दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगाये।
इसके बाद बीते रात फिर एक बार दो चोर जिसमे एक लड़की एक लड़का चोरी करते कैमरे में कैद हो गयी। इधर बिरौल थाने ने सीसीटीवी वीडियो फुटेज लेकर चोर के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है।
मालूम हो कि उक्त दुकानदार से छह माह में करीब 6 लाख रुपये की चोरी होने की बात कही है.पुलिस सूत्रों के अनुसार वीडियो फुटेज से चोर की शिनाख्त कर लिया गया है,जो अगल बगल गांव के रहने वाले दोनों नाबालिक चोर भाई, बहन हैं। इधर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने चोरी का आवेदन मिलने की बात कहते हुए चोर को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिये जाने की बात कही।