दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। आइडियल पाथ दरभंगा अब एक नए रास्ते पर निकल पड़ा है। यह रास्ता उन छात्रों के लिए बेहद ही खास व उपयोगी साबित होगा जो कोरोना के कारण इन दिनों लॉकडाउन की वजह से घरों पर हैं और कोचिंग समेत स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे घर बैठे बच्चों के लिए आइडियल पाथ और आइडियल फिजिक्स के निर्देशक इंजीनियर केके ने ऑनलाइन क्लास के साथ टेस्ट लेने उन्हें ई-लाइब्रेरी की सुविधा के साथ सभी छात्रों के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन पढ़ाई की शुरूआत सोमवार से की है।

आइडियल पाथ और आइडियल फिजिक्स के निदेशक इंजीनियर केके ने देशज टाइम्स को बताया कि करोना वायरस के संक्रमण और लॉक डॉन के कारण बच्चों की शिक्षा पर विपरीत असर पड़ रहा है। इसे देखते हुए आइडियल पाथ और आइडियल फिजिक्स ने बच्चों के शिक्षा के लिए ऑनलाइन क्लास सभी बच्चों के लिए नि:शुल्क शुरू किया है। यह वर्तमान मौजूदा हालात में बेहद की खास व असरकारक साबित होगा। बच्चे घर बैठे पढ़ाई का पूरा आनंद उठाएंगें। हर समस्याओं का त्वरित निदान कर और सुलझा पाएंगें।
आइडियल पाथ और आइडियल फिजिक्स के निदेशक इंजीनियर केके ने बताया कि कक्षा सात से लेकर बारह तक और मेडिकल इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले सभी छात्रों को फिजिक्स, केमेस्ट्री बायोलॉजी, मैथ ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। बच्चे अपने घर पर रहकर ऑनलाइन क्लास के जरिए नोट्स, असाइनमेंट, होमवर्क और ऑनलाइन टेस्ट देंगे।
छात्र www.idealpath.in पर जाकर पंजीकृत करें। इसके बाद उन्हें यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। इसकी सहायता से वह सारी सुविधा का लाभ ले सकते हैं। अभी सभी पुस्तकालय बंद हैं। इसके लिए ई-लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है।
ई-लाइब्रेरी में जाकर बच्चे सभी सब्जेक्ट की पुस्तकें और असाइनमेंट डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं। उन्होंने अपने सभी शिक्षक और टीम मेंबर का धन्यवाद किया। इससे न केवल बच्चों की पढ़ाई सुचारू होगी बल्कि एडवांस टेक्नोलॉजी से भी बच्चे परिचित होंगे।आइडियल पाथ-आइडियल फिजिक्स में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू,बोले निदेशक केके, दिखाएंगें नई राह
You must be logged in to post a comment.