मई,16,2024
spot_img

Darbhanga के बहेरा कॉलेज में अब छात्रों को मिलेंगी ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन वर्ग में शामिल होने की सुविधा

spot_img
spot_img
spot_img

सतीश झा, बेनीपुर। बहेरा महाविद्यालय बहेरा में नए सत्र का शुभारंभ आज छात्र-छात्राओं के बीच समारोह पूर्वक प्रारंभ की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. शशिकांत पाठक ने की।

इस दौरान नए सत्र के सत्रारंभ के अवसर पर नव नामांकित 11वीं के छात्र एवं सत्र 23-27 के तृतीय खंड के छात्र एवं 21-24 के तृतीय खंड के छात्रों के बीच गुरुवार से कक्षा का संचालन समारोह पूर्वक प्रारंभ की गई।

इसे संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. शशिकांत पाठक ने नई शिक्षा नीति पर विस्तार से जानकारी दी। कहा कि छात्रों को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन के माध्यम से भी अब वर्ग में शामिल होने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

साथ ही 23-27 सत्र के छात्रों को नई शिक्षा नीति के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अब सिलेबस बदल चुका है। नए सिलेबस के तहत ही छात्रों को आगे की पढ़ाई जारी रखनी होगी।

इसके लिए महाविद्यालय परिवार की ओर से हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही सभी छात्रों से उन्होंने नियमित वर्ग संचालन में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि नियमित शिक्षा अध्ययन के लिए वर्ग शिक्षा से उपयुक्त और कोई माध्यम नहीं है।

लेकिन, महाविद्यालय की ओर से अब ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों सुविधा मुहैया कराई जाएगी। छात्र अपने सुविधानुसार भाग ले सकते हैं। साथ ही डाउट क्लास का भी संचालन महाविद्यालय की ओर से किए जाने का निर्णय किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News| जातिगत आंकड़े के चश्मे से...Analysis…Victory...Defeat

इससे लाभान्वित होने के लिए उन्होंने छात्रों को आगाह किया। और, आपने शिक्षक से संपर्क करने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रो. विजय कुमार झा, प्रो. उमेश चंद्र झा, प्रो. बृज मोहन

झा, प्रो. विनोदानंद चौधरी, प्रो. गिरीश कुमार राय सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रों से नियमित कक्षा संचालन में सहयोग करने की अपील करते हुए भाग लेने की अपील की। वहीं, नियमित महाविद्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया।

इस दौरान प्रो. तारा कांत झा, प्रो. समसुद्दीन नासेह, प्रो. प्रकाश चंद यादव सहित कई छात्र-छात्राओं ने अपना अभिव्यक्ति प्रस्तुत किया।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें