बेनीपुर, देशज टाइम्स। बिहार सरकार के जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि उच्च शिक्षा में सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए, क्योंकि न केवल शिक्षा के विकास के लिए सरकार वित्त संपोषित करती है। साथ ही, आम जनता के प्रति सरकार की संपूर्ण जवाबदेही बनती है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
वे शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के बहेड़ा अयाची मिथिला महिला महाविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधायक ऐच्छिक कोष से लगभग बीस लाख की लागत से नवनिर्मित विनोदानंद झा सभा भवन का उद्घाटन कर रहे थे।
इस दौरान मंत्री श्री झा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के क्रियाकलाप से ही जनता में पहचान कायम होती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को हमेशा अपने पुरखों के प्रति जवाबदेही होनी चाहिए और उन्हें याद करनी चाहिए।
इसके लिए उन्होंने स्थानीय विधायक सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जो बेनीपुर से
चुनाव जीतकर प्रदेश का नेतृत्व किया उनके नाम पर इस महाविद्यालय परिसर में सभागार का निर्माण कर उन्हें याद करने का प्रयास किया है। उन्होंने बिहार सरकार के नीतीश कुमार के समय महिला शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण पर किए गए कार्यों की विस्तृत चर्चा करते
हुए कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री ने जाति धर्म से उठकर एक सामाजिक क्रांति का शंखनाद किया है जो भावी पीढ़ी के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने हाल ही में यूनेस्को द्वारा जारी डाटा का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में महिलाओं का शिक्षा का ड्रॉप आउट 57% था जो वर्तमान समय में घटकर 15 फ़ीसदी रह गई है जो अपने आप में एक मिसाल है।
साथ ही, उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में सुधार की कवायत तेज हो गई है जिसके लिए अब सरकार पूर्ण ध्यान दे रही है। आम जनता के वोट से सरकार बनती है। और सरकार के पैसे से उच्च शिक्षा का संचालन होता है तो जवाब दे ही भी उच्च शिक्षा का सरकार की ही बनती है।
मंत्री श्री झा ने अगले चरण में उच्च विद्यालय माहिनाम पोहद्दी एवं महीनाम पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमारी सरकार का स्पष्ट मानना है कि गांव के विकास के बगैर राज्य एवं देश का विकास संभव नहीं है।
इसलिए सिंचाई विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा हर अधूरे कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ।इसके लिए उन्होंने मंच से ही सिंचाई विभाग के पदाधिकारी को आम जनता द्वारा दी गई मांगों का सुझाव में शामिल करते हुए उसका स्थल निरीक्षण कर कारवाही में शामिल करने और उपस्थापित करने का निर्देश दिया।
साथ ही विद्यालय भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव भी जिला पदाधिकारी के माध्यम से भेजने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने महिनाम, और कन्हौली में जल संसाधन विभाग द्वारा नव निर्मित छठ घाट एवं बाढ़ सुरक्षा बांध सुदृढ़ीकरण कार्य का उद्घाटन किया।
इस दौरान स्थानीय विधायक प्रो.विनय कुमार चौधरी ने मंच से ही छात्रा एवं उनकी सुविधा के लिए बेनीपुर नगर क्षेत्र में राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से रिंग बस सेवा
प्रारंभ करने की मांग की, जिससे कि इस महाविद्यालय के साथ-साथ बेनीपुर क्षेत्र में प्रमुख महाविद्यालयों में अध्यनरत छात्राओं को विद्यालय पहुंचने में अधिक से अधिक सुविधा प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कीर्ति मोहन झा ,पूर्व प्रमुख प्रेम कुमार झा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य रमेश चंद्र झा के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत एवं माला ,पाग चादर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर देवेंद्र कुमार झा ने किया एवं अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. रमेश चंद्र झा ने की। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी राजीव रौशन, पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज,अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा, डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी,
थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश सहित पूर्व विधान पार्षद दिलीप कुमार चौधरी, समाजसेवी अंजनी कुमार झा बब्लू, मुखिया पुष्पा झा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।