भीड़ का कहर! दरभंगा में भागते हाईवा ड्राइवर को भीड़ ने पकड़ा, कई लोगों को रौंदने की थी कोशिश! 50 बाइक सवारों ने घेरकर हाईवा ड्राइवर को पकड़ा ! लोगों को कुचलते हुए भाग रहा था। हाईवा ड्राइवर की पिटाई के बाद पुलिस ने बचाया, अस्पताल भर्ती कराया।@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स,दरभंगा।
मुख्य बिंदु (Highlights): रहमगंज में बाइक सवारों ने घेर कर पकड़ा
हाईवा ड्राइवर ने कई लोगों को मारी ठोकर, भागने की कोशिश। रहमगंज में बाइक सवारों ने घेर कर पकड़ा। भीड़ ने की जमकर पिटाई, पुलिस ने बचाया। डीएमसीएच में भर्ती, हालत गंभीर नहीं। हाइवा ट्रक जब्त, थाना में खड़ा। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी@दरभंगा, देशज टाइम्स।
दरभंगा ब्रेकिंग: रफ्तार में बेकाबू हाइवा ने कई को मारी ठोकर, भीड़ ने रहमगंज में पकड़कर पीटा | Highva Accident Darbhanga
दरभंगा, देशज टाइम्स। शहर के लहेरियासराय थाना क्षेत्र में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बेकाबू हाईवा ड्राइवर कई लोगों को ठोकर मारते हुए नीम चौक, उर्दू बाजार होते हुए भागने लगा। गुस्साए लोगों ने 50-60 मोटरसाइकिल सवारों के साथ मिलकर पीछा कर उसे रहमगंज मोहल्ले के मुख्य सड़क पर पकड़ लिया।
भीड़ ने की जमकर पिटाई, पुलिस ने बचाकर पहुंचाया अस्पताल
आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से ड्राइवर को भीड़ से बचाकर थाने लाई। हालत बिगड़ने पर ड्राइवर को डीएमसीएच (DMCH) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है।
हाइवा जब्त, पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने हाईवा ट्रक को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है। घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे में कितने लोग जख्मी हुए हैं, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार कम से कम 3-4 लोग घायल हुए हैं।
नीम चौक से लेकर रहमगंज तक का पीछा
ड्राइवर ने नीम चौक से भागना शुरू किया और उर्दू बाजार होते हुए जब रहमगंज पहुंचा, तो स्थानीय युवकों ने घेराबंदी कर पकड़ा। बताया जा रहा है कि हाईवा अनियंत्रित था और शहर में तेज रफ्तार से दौड़ रहा था, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।