back to top
16 जून, 2024
spot_img

Darbhanga News| Biraul News| बकरी को ठोकर मार भाग रहे कार चालक को आधा दर्जन बाइक सवारों ने खदेड़कर दबोचा, जमकर पीटा, वाहन में तोड़फोड़…ये ना होते…हो जाती अनहोनी?

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| Biraul News| बकरी को ठोकर मारकर भाग रहे कार चालक को आधा दर्जन बाइक पर सवार लोगों ने खदेड़कर दबोचा। जमकर उसकी पिटाई कर दी। वाहन में तोड़फोड़ करते हुए आक्रोश उतारा। शुक्र था, वहां स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे जिन्होंने चालक की जान बचाई, वर्ना उसकी जान भी जा सकती थी।

Darbhanga News|Biraul News| बाइक पर आक्रोशित दर्जनों सवारों ने पीछा करते हुए घेरा, जमकर धुनाई कर दी, वाहन किया क्षतिग्रस्त

जानकारी के अनुसार, बिरौल में बकरी को ठोकर मार कर तेज रफ्तार से भाग रहे चार चकिया वाहन के चालक को पांच छह की संख्या में बाइक पर आक्रोशित दर्जनों सवारों ने पीछा करते हुए घेरकर उसकी पिटाई कर दी। वहीं, कार को लोहे की रॉड से क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बाइक सवार को बचाया। नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी।  स्थानीय ग्रामीण की सूझबूझ ने चालक की जान बचा लिया। जहां, अप्रिय घटना होने से बाल-बाल से बच गया। नहीं तो चालक लिचिंग की शिकार हो जाता।

Darbhanga News|Biraul News| चालक परसरमा गांव से यात्री को छोड़कर कुशेश्वरस्थान आसो जा रहा था

जानकारी के अनुसार चार पहिया वाहन के चालक थाना क्षेत्र के परसरमा गांव से यात्री को छोड़कर कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के आसो गांव जा रहा था. इस क्रम में पटनिया चौक पर एक बकरी वाहन की चपेट में आ गया. इसको देख चालक ने डर के मारे तेज रफ्तार से जान बचाकर भाग रहा था.

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| आ गया संस्कृत विश्वविद्यालय का पंचांग, कब-कब हैं मांगलिक तिथियां, वज्रपात के साथ वर्षा, भूकंप के योग

Darbhanga News|Biraul News| दस की संख्या में बाइक से लोगों ने किया पीछा,डायवर्सन के पास यह हुआ…

जहां इसको देख पटनिया के एक समुदाय के लोग पांच से छह बाइक पर सवार लगभग दस की संख्या में उस वाहन को पीछा किया. संयोग वश पोखराम के कोनी घाट में बन रहे पुल निर्माण में कार्य रहे किराम मशीन डायवर्सन पर खड़ी होने के कारण चालक ने अपनी वाहन रोक दिया.

Darbhanga News|Biraul News| चालक की जमकर पिटाई, लोगों ने बचाया, बाद में पहुंची ले गई अपने साथ थाने

इधर बाइक से पीछा कर रहे लोगो ने कोनी घाट पहुंच गया. जहा बाइक सवार लोगों ने वाहन को लोहे की रॉड से क्षतिग्रस्त कर दिया. और चालक को वाहन से निकाल कर जमकर धुनाई कर दी. उन लोगो द्वारा चालक के साथ जमकर मारपीट करते देख, स्थानीय लोगो ने चालक को बचाव करते हुए अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया. सूचना पर दल,बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने सौप दिया.जहां पुलिस ने चालक को सुरक्षित थाना ले गयी.

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News|Biraul News| बने बेघर का सहारा...वंचितों के बीच आशियाना की जमींन लेकर पहुंचे SDO Umesh Kumar Bharti

Darbhanga News|Biraul News| ग्रामीण नहीं बचाते तो जान के पड़ जाते लाले

प्रत्यक्षदर्शी कमलेश राय ने बताया जिस तरह से बाइक सवार लोगों ने चालक के साथ मारपीट कर रहा था, यदि चालक को स्थानीय ग्रामीणों की ओर से बचाव नहीं किया जाता तो, अप्रिय घटना घट सकती थी। पुलिस ने चार पहिया वाहन को जब्त कर थाना ले गयी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| नगर थाना, गुप्त सूचना, देसी चुलाई शराब, गौसाडीह का तस्कर और बाइक

Darbhanga News|Biraul News| थानाध्यक्ष अमृत लाल बर्मन ने बताया

इधर थानाध्यक्ष अमृत लाल बर्मन ने बताया कि सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों की सुरक्षा घेरे में रखे चालकों को सुरक्षित थाना ले आया गया. इस मामले में आगे की करवाई किये जाने की बात कही।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें