दरभंगा। सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी पंचायत वार्ड संख्या 6 से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ एक युवक और युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद गांव में सन्नाटा और मातम का माहौल है।
प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक करण ठाकुर (22), कंसी गांव निवासी और एक लैब टेक्नीशियन के पुत्र थे। करण मधुबनी में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे। वहीं मृतका अंजली कुमारी, मधुबनी जिले के सहारघाट गांव के अशोक झा की पुत्री थी और कंसी में अपने नाना सत्यनारायण झा के यहाँ बचपन से रहकर पढ़ाई कर रही थी।
दोनों के शव अलग-अलग स्थानों से मिले
करण का शव सोमवार सुबह उनके कमरे में पंखे से लटकता मिला।
जब उन्होंने सुबह 9 बजे तक दरवाजा नहीं खोला, तो परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा और पुलिस को सूचना दी।
वहीं, अंजली को परिजन पुलिस के आने से पहले ही डीएमसीएच ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मोबाइल से मिले सबूत, देर रात तक हुई थी बात
पुलिस के अनुसार, करण के मोबाइल में दोनों के साथ फोटो और रविवार रात 3 बजे तक बातचीत के साक्ष्य मिले हैं। इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्मघाती कदम उठाया।
एफएसएल टीम ने की जांच, परिवार में मातम
घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने जांच की। करण के माता-पिता वंदना देवी और राजेश ठाकुर का रो-रोकर बुरा हाल है। चाचा पंकज ठाकुर ने बताया कि करण ने कभी किसी तनाव की बात नहीं की थी।
पुलिस ने कहा – प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की संभावना
अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का लग रहा है। फर्दब्यान और लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।