Darbhanga News|Ghanshyampur News| रामचंद्र ने ससुराल में अपने गुर्गों के साथ पहुंचकर जमकर तांडव मचाया है। ससुराल में घुसकर दामाद ने जमकर लूटपाट को अंजाम दिया है। सुसराल वालों (In Darbhanga, Ramchandra beat his wife and looted her in-laws house) को कमरे में बंधक बनाकर जमकर कैश, जेवर लूट लिए। सूटकेश में भरकर चलते बने।
Darbhanga News|Ghanshyampur News| मायके में रह रही पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो दरिंदे पति रामचंद्र यादव ने
वहीं, मायके में रह रही पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो दरिंदे पति रामचंद्र यादव ने अपनी पत्नी को भी जमकर पीटा।उसके हाथ तोड़ दिए। परिजनों को कमरे में बंद कर जमकर लूटपाट करते वहां से निकल गए। बाद में पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने हाथ पर प्लास्टर कर दिया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। तहकीकात चल रही है। वहीं, सुसराल में घुस कर पत्नी के साथ जमकर पिटाई और लूटपाट की इस वारदात से पूरा इलाका सन्न है। जहां…,
Darbhanga News|Ghanshyampur News| वारदात घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के नीमा गांव का है
जानकारी के अनुसार, वारदात घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के नीमा गांव का है। यहां अपने मायके उषा देवी के घर में रामचंद्र यादव की पत्नी रेखा देवी रह रही थी। यहीं पहुंचकर अपने गुर्गों के साथ पति राम चंद्र यादव ने जमकर पत्नी की पिटाई कर दी। घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।
Darbhanga News|Ghanshyampur News| ससुराल में उस दौरान हमला बोला जब सभी लोग रात का खाना खाकर सो गए थे
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, रामचंद्र यादव ने अपने ससुराल में उस दौरान हमला बोला जब सभी लोग रात का खाना खाकर सो गए थे। देर रात करीब एक बजे अचानक रामचंद्र यादव, लखन यादव, नवीन यादव ससुराल आ धमका। सभी ने उषा देवी के घर में घुसकर हमला कर दिया।
Darbhanga News|Ghanshyampur News| एक कमरे में सभी को बंधक बना लिया। घर में रखे सोने, चांदी के जेवर और पचास हजार कैश…सूटकेस में भरा चलता बना
एक कमरे में सभी को बंधक बना लिया। वहीं, घर में रखे सोने के जेवर, चांदी के जेवर और नकद पचास हजार कैश एक सूटकेस में भरकर वहां से भागने लगे। जब, इसका विरोध पत्नी रेखा देवी ने किया तो रामचंद्र यादव ने जमकर उसकी पिटाई कर समान लेकर भाग गए।
Darbhanga News|Ghanshyampur News| थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया
वहीं, सुबह स्थानीय लोगों ने रेखा देवी को इलाज के लिए पीएचसी किरतपुर में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसके हाथ टूटने की बात कही। हाथ पर प्लास्टर कर दिया। वही गृहस्वामी ने घनश्यामपुर थाना में तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया, उक्त हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही तीनों गिरफ्तार कर लिए जाएंगें।