प्रभास रंजन, देशज टाइम्स, दरभंगा। हिमाचल पुलिस की छापेमारी में दरभंगा से गिरफ्तार 3 चोरों की कहानी बड़ी अजीब है। बम और हथियार की बात को महज अफवाह बताते DIG, SSP सहित वरीय अधिकारियों ने आज हॉस्पिटल रोड स्थित उस घर का निरीक्षण किया जहां…
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
हॉस्पिटल रोड का सच आया बाहर
हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से दरभंगा के हॉस्पिटल रोड क्षेत्र में तीन चोरों की गिरफ्तारी के बाद हथियार और बम बरामद होने की जो अफवाह फैल रही थी, उसे पुलिस ने सिरे से खारिज कर दिया है।
स्पष्ट किया, ऐसी कोई बरामदगी नहीं हुई
डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम, एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी जलरेड्डी, सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी समेत कई वरीय पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और स्पष्ट किया कि ऐसी कोई बरामदगी नहीं हुई है।
एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी की स्पष्ट चेतावनी
एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने बयान जारी करते हुए कहा:
“बम और आर्म्स की कोई सच्चाई नहीं है। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।”
छापेमारी और पूछताछ का विवरण
छापेमारी में बिशनपुर और बेंता थाना पुलिस शामिल रही। पुलिस ने दारोगा व सिपाहियों से भी पूछताछ की, किसी ने बम या आर्म्स की बरामदगी की पुष्टि नहीं की। सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी माध्यमों से जांच जारी है। हॉस्पिटल रोड स्थित जिस मकान से गिरफ्तारी हुई, वहां मकान मालिक चमन श्रीवास्तव से भी आधे घंटे तक पूछताछ की गई।तीनों चोरों को मकान दिलाने वाले कम्पाउंडर की तलाश की जा रही है, जो फरार है।
गिरफ्तार चोर कौन हैं?
11 मई 2025 को, हिमाचल प्रदेश के शिमला सदर थाना पुलिस ने दरभंगा पुलिस की मदद से हॉस्पिटल रोड क्षेत्र से निम्नलिखित तीनों को गिरफ्तार किया। इसमें, अजय सहनी उर्फ लालटून – मुस्तफापुर, बिशनपुर थाना, अमर सहनी – बिरदीपुर, सिमरी थाना, सेंटी – अरेला, मोरो थाना, इनके पास से 4 लाख रुपए से अधिक नकद राशि और बड़ी मात्रा में जेवरात बरामद किया गया।
कैसे हुई चोरी?
आरोपी पहले कबाड़ चुनने का काम करते थे। इसी दौरान एक मकान की रेकी कर भारी मात्रा में जेवरात और नकदी की चोरी की। चोरी के बाद ये तीनों दरभंगा भाग आए और हॉस्पिटल रोड स्थित एक मकान में किराए पर रहने लगे। पुलिस ने एक महिला और दो बच्चों को भी हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में पीआर बांड पर छोड़ा गया।