कुशेश्वरस्थान पूर्वी | कमला बलान नदी में 11 वर्षीय प्राची कुमारी का शव घटना के 48 घंटे बाद बरामद हुआ।
गुरुवार को बरनिया गांव के पास नदी किनारे से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थानीय लोगों ने बच्ची का शव देखा तो पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई।
शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे और बच्ची के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगे।
हमर बेटी के कहां गोद में समा लेलु — Darbhanga में बड़ा हादसा, नदी में डूबी 11 साल की प्राची
यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।
दो दिनों से चल रही थी SDRF की तलाश
घटना के बाद से ग्रामीणों, गोताखोरों और SDRF टीम ने लगातार नदी में तलाश अभियान चलाया था,
लेकिन दो दिन की मशक्कत के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला था।
आखिरकार गुरुवार को स्थानीय लोगों ने तलाशी के दौरान घटना स्थल से दो सौ मीटर दूर उसका शव बरामद किया।
छठ घाट पर नहाने के दौरान डूबी थी प्राची
घटना 27 अक्टूबर की दोपहर की है, जब छठ घाट बनाने के दौरान नहाने गई प्राची कुमारी (11), पिता राजेश राय, निवासी बरनिया गांव, गहरे पानी में चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई थी।
हमर बेटी के कहां गोद में समा लेलु — Darbhanga में बड़ा हादसा, नदी में डूबी 11 साल की प्राची
बच्ची छठी कक्षा की छात्रा थी और माता-पिता की एकलौती संतान थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शव मिलने की सूचना पर नदी थाना पुलिस और सीओ गोपाल पासवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया।
सीओ गोपाल पासवान ने बताया —
“पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली सहायता राशि का चेक परिवार को दिया जाएगा।”








