जाले। प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल में बीती रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने अस्पताल का मुख्य दरवाजा और कमरों के ताले काटकर प्रवेश किया।
बिजली का तार भी नहीं छोड़ा
अस्पताल में रखी आलमारी तोड़ी गई और उसमें से सभी औजार, एक कंप्यूटर, तीन पंखे, बिजली के तार, बल्ब, बिजली का मोटर, तौलिया, टेबल क्लॉथ और दवाइयां चुरा ली गईं।
चोरों ने बिजली के खंभे से अस्पताल को जोड़ने वाले बिजली के तार भी चोरी कर लिए।
दूसरी मंजिल के कमरों के सभी गेट खुले पाए गए।
पशु एंबुलेंस का शीशा तोड़कर
प्रखंड मुख्यालय परिसर में खड़ी पशु एंबुलेंस का आगे और पीछे का शीशा तोड़ा गया।
एंबुलेंस में रखी एलईडी और दवाइयां भी चोर ले गए।
इस संबंध में पशु चिकित्सक डॉ. करीम आकाश और एंबुलेंस ड्राइवर निर्मल कुमार ने संयुक्त आवेदन थाना में दिया।
तहकीकात शुरू
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ करने की पुष्टि की।