Darbhanga | सिंहवाड़ा | दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के बकायेदारों पर शिकंजा कसने की मुहिम के तहत बिजली कर्मियों पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है।
दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कटहलिया वार्ड नंबर-1 में बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने गई बिजली विभाग की टीम पर उपभोक्ताओं ने हमला कर दिया। बकायेदारों ने न केवल लाइन काटने वाली टीम के साथ हाथापाई की, बल्कि जबरन कटा हुआ कनेक्शन भी जोड़ लिया।
बिजली विभाग ने चलाया अभियान
बिजली विभाग द्वारा बाइक पर लाउडस्पीकर लगाकर बकायेदारों को बकाया भुगतान की चेतावनी दी जा रही थी। अनोखे तरीके से गीतों
जेई और टीम पर हमला, पुलिस को बुलाना पड़ा
बिजली विभाग के जेई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम कटहलिया पहुंची थी, जहां साबिर हुसैन नामक उपभोक्ता पर 30,584 रुपये का बकाया था। जेई के अनुसार, बकाया राशि नहीं चुकाने पर उनके घर की बिजली काट दी गई।
इस दौरान परिवार के लोगों ने जेई से साबिर हुसैन की फोन पर बात कराई। उन्होंने 10 मिनट में आने की बात कही, लेकिन पहुंचते ही गाली-गलौज और हाथापाई करने लगे। उन्होंने बिजली विभाग की टीम को बंधक बना लिया और जबरन लाइन जोड़ दी।
112 पर कॉल कर बुलाई पुलिस
स्थिति बिगड़ती देख जेई ने सरकारी मोबाइल से 112 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बिजली कर्मियों की जान बचाई और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
केस करने की धमकी, विभाग ने दी लिखित शिकायत
जेई प्रमोद कुमार ने बताया कि बकायेदारों ने टीम पर झूठा केस करने की धमकी भी दी। उनका कहना था कि अगर बिजली विभाग ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की, तो वे छेड़खानी का झूठा मामला दर्ज करा देंगे।
बिजली विभाग के एसडीओ जिकेश कुमार ने बताया कि मामले में थाना को लिखित शिकायत दी गई है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।