Darbhanga News|Benipur News|अब BDO Praveen Kumar खुद लेंगे आशियाना नहीं बनाने वालों से हिसाब। बेनीपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भवन निर्माण के लिए सरकारी स्तर से उठाए गए राशि के बावजूद भवन निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों का अब खैर नहीं है। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने स्वयं पंचायत वार स्थल निरीक्षण करना प्रारंभ कर दिया है।
Darbhanga News|Benipur News| 5 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना
बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि गणेश बनौल बलनी, महीनाम, पोहद्दी पंचायत का मैन स्थल निरीक्षण किया है,जिसमें विगत 5 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभूको को आवंटित राशि के विरुद्ध भवन निर्माण योजना की प्रगति काफी धीमी है। जिसे कड़ी हिदायत दी गई है।
Darbhanga News|Benipur News| राशि वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ
एक माह के अंदर उठाए गए राशि के विरुद्ध निर्माण कार्य पूरा करें अन्यथा उन्हें अब कोई नोटिस जारी नहीं की जाएगी क्योंकि उन्हें पूर्व में पीला और लाल नोटिस जारी की जा चुकी है। अब सीधे प्राथमिकी दर्ज कर ने के साथ-साथ नीलाम पत्र वाद दायर कर उनसे राशि वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। शेष अतिरिक्त पंचायत में भी इसका जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश आवास निरीक्षक को दिया गया है।