दरभंगा, देशज टाइम्स। पेयजल समस्या को लेकर बुधवार को खान चौक स्थित पीएचइडी कार्यालय में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष डॉ. अब्दुस सलाम मुन्ना खान के साथ दर्जनों समर्थकों ने पीएचडी कार्यालय में तालाबंदी कर जमकर प्रदर्शन किया। कार्यालय का कार्य ठप करवाते हुए जमकर नारेबाजी की।
पीएचइडी पदाधिकारी के खिलाफ नारा लगाते समर्थक तीन घंटे तक प्रदर्शन करते रहे तब जाकर बीएचडी जूनियर इंजीनियर की नींद टूटी। वह आए जिसके बाद वार्ता हुई।
मगर, जिला अध्यक्ष मुन्ना खान ने यह कहकर उनको वापस कर दिया के जब तक पीएचडी के वरीय पदाधिकारी नहीं आएंगे तब तक दुखी जनता के साथ ताला बंद कर काम ठप करते रहेंगे।
तब एक घंटे बाद वरीय पदाधिकारी पीएचडी कार्यालय आए और लोगों को समझाकर पीएचडी के एसी पदाधिकारी के कार्यालय में बैठकर वार्ता शुरू हुई जो लगभग एक घंटे तक चलती रही।
तय हुआ कि दो दिनों के अंदर पाइप बिछाकर हर घर नल पहुंचाया जाएगा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों की सहमत बनी। जिलाध्यक्ष खान ने कहा, अगर दो दिनों में आप के आश्वासन से हमें पानी मिल जाता है तो यह बड़ी बात होगी तब जाकर पीएचडी कार्यालय का ताला खोला गया। वहां कार्यालय के बाहर खड़े कर्मचारी अपने कार्यालय में जाकर काम की शुरुआत की। मौके पर नफिस खान, नौशाद अहमद, पप्पू, मनीष कुमार, अमित कुमार, बबीता देवी, रत्ना देवी, जोती देवी, रीना देवी समेत सैकड़ों समर्थक मोजूद थे!
You must be logged in to post a comment.