

जाले। नव गठित पंचायत जनप्रतिनिधियों मुखिया व पंसस की पहली बैठक (first meeting of panchayat samiti) बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में संपन्न हुई।
पहले सत्र में स्वरकोकिला लता मंगेशकर को मौन श्रद्धांजलि
प्रखंड प्रमुख फूलों बैठा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्थायी समिति एवं उप समिति के गठन मनरेगा 15वीं वित्त आयोग जनवितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना सामाजिक सुरक्ष पेंशन लोहिया स्वच्छता अभियान, विद्युत, शिक्षा समेत सात निश्चय योजना पर जमकर चर्चा हुई।
दूसरे सत्र में पंचायत जनप्रतिनिधियों का परिचय कार्यक्रम
मौके पर मनरेगा पीओ बबलू कुमार,उपप्रमुख डॉ. राजिक प्रभारी बीपीआरओ मधुकांत प्रसाद, अंचलाधिकारी राकेश कुमार,सांसद प्रतिनिधि डॉ.राघवेंद्र प्रसाद कृषि पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद, एमओआईसी डॉ. झा समेत अन्य मौजूद थे।
खाद्य आपूर्ति विभाग पर शहसपुर के मुखिया रामयाद महतो व अहियारी पंसस ललन पासवान ने मामला उठाया, जिसे बिकाऊ पासवान राढ़ी दक्षिणी पंसस ने समर्थन किया। राढ़ी दक्षिणी के मुखिया सुशील मिश्र, ब्रह्मपुर पश्चिमी के मुखिया पल्लवी रानी, मुरैठा पंसस संजय मिश्र, राढ़ी दक्षिणी के विवेकानंद झा, कछुआ रिजवान, रेवढा मुखिया मो.सफीउल्लाह ने अपने पंचायत स्तरीय समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।
गररी मुखिया आलिया प्रवीण ने बाल विकास परियोजना पर बंधौली मुखिया बेबी खातून ने दाखिल खारिज के नाम पर राजस्व कर्मचारी द्वारा अवैध उगाही का मामला उठाई।
पंसस काजी बहेरा के इस्मत खातून
ने जनवितरण प्रणाली का मामला उठाई। सांसद प्रतिनिधि डॉ. राघवेंद्र प्रसाद ने नरौछ स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिसे हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर में परिवर्तित कर दिया गया है।
ने जनवितरण प्रणाली का मामला उठाई। सांसद प्रतिनिधि डॉ. राघवेंद्र प्रसाद ने नरौछ स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिसे हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर में परिवर्तित कर दिया गया है।
अहियारी दक्षिणी के मुखिया नागेंद्र शर्मा
उक्त भूमि का सीमांकन एवं घेराबंदी कराने की मांग की। अहियारी दक्षिणी के मुखिया नागेंद्र शर्मा ने मनरेगा से सम्बंधित योजनाओं को,जानकारी नही रहने के बावजूद कर्मियों की ओर से समिति पोर्टल पर चुपचाप लोड करवा लेने का आरोप लगाया।
करबा की मुखिया आरती कुमारी
ने पंचायत स्तरीय कर्मियों द्वारा आमजनों से नहीं मिलकर, कुछ बिचौलियों के साथ उठने बैठने का आरोप लगाई है। अंचलाधिकारी राकेश कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक संपन्न हुई।
ने पंचायत स्तरीय कर्मियों द्वारा आमजनों से नहीं मिलकर, कुछ बिचौलियों के साथ उठने बैठने का आरोप लगाई है। अंचलाधिकारी राकेश कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक संपन्न हुई।








