जाले। अब जाले में रोएगा को-रोना (Now you will cry in the jaley)। 14 फरवरी से 21 पंचायतों के सभी वार्डों में छिड़ेगा कोविड के खिलाफ जंग। कोविड 19 के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग जन जागरण अभियान चलाने का फैसला किया है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, आगामी 14 फरवरी से प्रखंड क्षेत्र के सभी 21 पंचायतों के सभी वार्डों में वार्डसभा आयोजित कर करोना के विरुद्ध जंग छेड़ा जाएगा।
यह जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेकानंद झा ने बताया है कि प्रत्येक वार्ड में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक स्वास्थ प्रबंधक व चिकित्सक पंचायतों के वार्ड में पहुंचकर पंचायत जनप्रतिनिधि में मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, वार्ड पंच, आंगनवाड़ी सेविका, जीविका दीदी (Chief, Sarpanch, Ward Member, Ward Panch, Anganwadi Sevika, Jeevika Didi) संबंधित क्षेत्र के विद्यालय के शिक्षक आदि वार्ड सभा में पहुंचकर वार्ड स्तर पर टीकाकरण अभियान में सभी लोगों यथा 15 प्लस 18 प्लस बूस्टर डोज टीका वार्ड स्तर पर करेंगे।