जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। जाले में शराब तस्करों की पैठ जमी हुई है। यहां विदेशी शराब की लगातार खेप पहुंच रही है। खासकर पड़ोसी देश नेपाल से यहां भारी मात्रा में शराब पहुंचने की जानकारी से स्थानीय पुलिस लगातार छापेमारी करती अलर्ट पर है। इसी के तहत स्थानीय पुलिस ने एक बोरा नेपाली शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार घोघराहा चट्टी चौक निवासी गुलाब साहनी का पुत्र राकेश महतो ने पुलिस को पूछताछ में बताया,पुपरी थाना क्षेत्र के रामपुर पचासी गांव के अशोक साहनी के साथ मिलकर अवैध शराब का कारोबार करता है। आज वह समधिनिया गांव में शराब खेप लेकर जा रहा था।
थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक ने देशज टाइम्स को बताया,बरामद जब्त शराब 150 बोतल है। लगभग 45 लीटर है। वहीं, शराब जिस बाइक से ले जाई जा रही थी उस बाइक वजाज डिस्कवर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। गिरफ्तार कारोबारी के खिलाफ बिहार उत्पाद मद्यनिषेद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।