Darbhanga News| कमतौल नगर पंचायत को मिला अपना बिजली फीडर, मुरैठा पावर सब स्टेशन से जुड़ा। जहां, जाले से इस वक्त की बड़ी खबर बिजली से जुड़ी आ रही है जहां, कमतौल नगर पंचायत को मुरैठा पावर सब स्टेशन से सोमवार को जोड़ (Kamtaul of Darbhanga connected to Muraitha power sub station) दिया गया है।
Darbhanga News| मुरैठा पावर सब स्टेशन से 11 केवी का कमतौल नगर पंचायत फीडर चालू
कार्यपालक विद्युत अभियंता दरभंगा ग्रामीण एवं सहायक विद्युत अभियंता सिंहवाड़ा के निर्देश पर आरडीएसएस परियोजना के तहत मुरैठा पावर सब स्टेशन से 11 केवी का कमतौल नगर पंचायत फीडर बनाकर चालू किया गया है।
Darbhanga News| जेई वकील अंसारी ने बताया
देशज टाइम्स को यह जानकारी देते जेई वकील अंसारी ने बताया कि इस फीडर के बनने से नगर पंचायत के उपभोक्ताओं को अच्छी एवं गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति होगी। पूर्व में कमतौल बाजर को अहिल्यास्थान पावर सबस्टेशन से आपूर्ति की जाती थी। इसी फीडर से मधुबनी जिला विस्फी प्रशाखा को भी आपूर्ति होती थी। फीडर लंबा होने के कारण आपूर्ति में बार-बार व्यवधान आता था। गड़बड़ी होने पर आपूर्ति में भी समय लगता था।
Darbhanga News| होगी नगर पंचायत कमतौल को अच्छी और निर्बाध विद्युत आपूर्ति
कार्यपालक विद्युत अभियंता दरभंगा ग्रामीण एवं सहायक विद्युत अभियंता सिंहवाड़ा के निर्देश पर आरडीएसएस परियोजना के तहत मुरैठा पावर सब स्टेशन से 11 केवी का कमतौल नगर पंचायत फीडर बनाकर चालू किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताया कि अब नगर पंचायत को अच्छी और निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी।