back to top
15 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga में बड़ा सड़क हादसा, पिछे प्रशासन आगे अंचल अधिकारी लिखी बोलेरो ने मारी जोरदार ठोकर, 1 जख्मी, DMCH Refer, जानिए क्या है Madhubani Connection

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

केवटी,देशज टाइम्स। (Major road accident in Darbhanga, Bolero hit hard, 1 injured, DMCH refer) दरभंगा – जयनगर एन. एच. 527 बी पर पाराडीह स्थित ब्लू बेल्स इंगलिश स्कूल के समीप बुधवार की सुबह पिछे प्रशासन लिखें व आगे अंचल अधिकारी, खजौली पदनाम की लगे बोर्ड बिना नंबर की एक नई बोलेरो की ठोकर से साइकिल सवार पाराडीह गांव निवासी मुख्तार पंडित का पुत्र दिव्या नन्द पंडित ( 45 ) गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

 

धटना स्थल से जख्मी हालत में लोगों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी, केवटी – रनवे भेजा। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं बोलेरो पर सवार वहां के सीओ मनीष कुमार एवं चालक बाल – बाल बच गए। इस धटना में बोलेरो व साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया।

केवटी थानाध्यक्ष रानी कुमारी पहुंची धटना स्थल

धटना की सूचना मिलते ही केवटी थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने दल बल के साथ वहां पहुंच कर धटना स्थल का जायजा लिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन और साइकिल को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जाता है कि दिव्या नन्द सुबह करीब आठ बजे साइकिल से दुकान का सामान लाने के धर पाराडीह से खिरमा – पथरा बाजार जा रहा था।

 

इसीक्रम में दरभंगा की ओर आ रहे मधुबनी जिले के खजौली अंचल अधिकारी की बोलेरो ने उक्त जगह के समीप पिछे से ठोकर मार कर दिव्या नन्द को जख्मी कर किया और बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क से दक्षिण दिशा स्थित सड़क के किनारे करीब 10 फीट नीचे गड्ढे में जाकर पलट गई।

 

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक बोलेरो की गति काफी तेज थी। पुलिस ने क्रेन के द्वारा बोलेरो को गड्ढे से बाहर निकलवाया।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें