केवटी,देशज टाइम्स। (Major road accident in Darbhanga, Bolero hit hard, 1 injured, DMCH refer) दरभंगा – जयनगर एन. एच. 527 बी पर पाराडीह स्थित ब्लू बेल्स इंगलिश स्कूल के समीप बुधवार की सुबह पिछे प्रशासन लिखें व आगे अंचल अधिकारी, खजौली पदनाम की लगे बोर्ड बिना नंबर की एक नई बोलेरो की ठोकर से साइकिल सवार पाराडीह गांव निवासी मुख्तार पंडित का पुत्र दिव्या नन्द पंडित ( 45 ) गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
धटना स्थल से जख्मी हालत में लोगों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी, केवटी – रनवे भेजा। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं बोलेरो पर सवार वहां के सीओ मनीष कुमार एवं चालक बाल – बाल बच गए। इस धटना में बोलेरो व साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया।
केवटी थानाध्यक्ष रानी कुमारी पहुंची धटना स्थल
धटना की सूचना मिलते ही केवटी थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने दल बल के साथ वहां पहुंच कर धटना स्थल का जायजा लिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन और साइकिल को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जाता है कि दिव्या नन्द सुबह करीब आठ बजे साइकिल से दुकान का सामान लाने के धर पाराडीह से खिरमा – पथरा बाजार जा रहा था।
इसीक्रम में दरभंगा की ओर आ रहे मधुबनी जिले के खजौली अंचल अधिकारी की बोलेरो ने उक्त जगह के समीप पिछे से ठोकर मार कर दिव्या नन्द को जख्मी कर किया और बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क से दक्षिण दिशा स्थित सड़क के किनारे करीब 10 फीट नीचे गड्ढे में जाकर पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक बोलेरो की गति काफी तेज थी। पुलिस ने क्रेन के द्वारा बोलेरो को गड्ढे से बाहर निकलवाया।