केवटी, देशज टाइम्स। केवटी थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम क्षेत्र के पैगंबरपुर स्थित बिहार ईंट-भट्टा के सामने सड़क पर एक अपाची बाइक रजि. नंबर बीआर 32 एडी – 8734 के डिक्की से 750 एमएल के चंडीगढ़ निर्मित 22 बोतल विदेशी शराब बरामद कर उक्त बाइक को जब्त किया है।
वहीं मौके से दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि सूचना मिली कि दो युवक उक्त रजि. नंबर की बाइक से शराब लेकर रैयाम की ओर जा रहा है।
मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त जगह के समीप पहुंचकर रैयाम की ओर जा रहे बाइक को रोक कर जब सशस्त्र बल के सहयोग से डिक्की की तालाशी ली गई तो उक्त शराब बरामद की गई।
मौके से धंधेबाज रैयाम थाना क्षेत्र के समैला गांव निवासी श्याम लोचन सहनी और सदर थाना क्षेत्र के धोईधाट गांव निवासी शिव कुमार सहनी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में उक्त दोनों धंधेबाज एवं बाइक के स्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।