Darbhanga News। देखें VIDEO| नाबालिग का अपहरण। दरभंगा सदर थाना की पुलिस ने एक नाबालिक (Kidnapping of minor in Darbhanga) लड़की का अपहरण गंगवाड़ा मोहल्ले से होने की प्राथमिक की दर्ज करवाई गई है। घटना को लेकर सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि नाबालिक बच्ची के बरामदगी के लिए छापामारी की जा रही है।
जल्द ही बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा। वही आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि पीड़िता की मां 19 जुलाई की देर रात्रि से उनकी बेटी घर से गायब हो गई थी।
उन्होंने पड़ोस के रहने वाले शिक्षक राम शंकर लाल कर्ण के के घर रुपेश वाड़ी भी काम करता था। युवती भी उनके घर आना-जाना करती थी। मां के अनुसार आरोपी रूपेश को डांट कर अपने घर से भगा दिया करती थी। आरोपित में बच्ची को घर से अपहरण कर शिक्षक के घर छुपा रखा था।
रूपेश ने अपने मालिक बीमार दंपती भनक तक नहीं लगने दिया। मोहल्ले के गुस्साए लोगों ने रुपेश के मालिक के घर रोड़ेबाजी भी की गई थी।
वहीं आरोपी रूपेश वाड़ी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सदर डीएसपी ने बताया कि टेक्निकल सेल की टीम को लगाया गया है। जल्द ही बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा।