किरतपुर रिपोर्टर, बिरौल अनुमंडल डेस्क, देशज टाइम्स। कहा जाता है, अगर इच्छा शक्ति मजबूत हो तो मुश्किल से मुश्किल काम भी आसान हो जाता है। इसको प्रमाणित कर दिखाया किरतपुर प्रखंड के लोगों ने। (kiratpur ke gramino ne dikhai hi)
खबर के साथ चचरी बनाने की छपी खबर दरअसल में किरतपुर गांव और मुसहरी टोल के मध्य में पूर्व में बनाए गए पीसीसी सड़क पर की है। जहां उत्तर से दक्षिण दिशा मे गेंहूआ नदी में आए बाढ़ का पानी लगभग 4 फीट से अधिक बहने के कारण दोनों दिशाओं से आने-जाने वाले लोगों को कठिनाई हो रही थी। (kiratpur ke gramino ne dikhai hi)
इस समस्या को दूर करने की इच्छा संकल्प दोनों टोला के लोगों ने लेते हुए चचरी पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। ग्रामीणों में राजेश यादव,अनिल यादव, रौशन कुमार, सुग्रीव कुमार ने देशज टाइम्स को बताया, इसके अलावे और कोई दूसरा विकल्प नहीं था। चूंकि नाविक कितनी बार लोगों को पार करते।(kiratpur ke gramino ne dikhai hi)
यह चचरा पुल नदी में नहीं बल्कि पीसीसी सड़क पर निर्माण किया जा रहा है। साथ ही इसमें पूर्ण रूप से मजबूती व सुरक्षित का भी ध्यान रखा जा रहा है।(kiratpur ke gramino ne dikhai hi)