कमतौल, देशज टाइम्स। कमतौल बाजार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने बीते मंगलवार को कमतौल थाना को आवेदन देकर फरार हुए बैंक के आकस्मिक सफाई कर्मी एवम् कमतौल हजमा टोला निवासी हरिन्दर ठाकुर के पुत्र राहुल कुमार के विरूद्ध अवैध तरीके से बैंक ग्राहकों के खाता से रकम निकासी कर फरार हो जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि इसी शाखा के एक बैंक कर्मी की आई डी का प्रयोग कर लगभग चौतीस ट्रांजेक्शन किए है। इस बात का पर्दाफाश तब हुआ जब बीते 20 अक्तूबर 2022 को जाले बी डी ओ का फोन आया कि उनके बचत खाता से बिना किसी अनुमति के दस लाख रुपए की निकासी कर ली गई है।
बैंक कर्मियों के कान खड़े हुए एवम् खोज बीन शुरू हुई तो आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर रकम लौटाने की बात कही ।रकम वापसी के लिए बैंक कर्मियों ने दबाब बनाना शुरू किया कि आरोपित कमतौल से फरार हो गया ।बैंक कर्मियों से आंतरिक निरीक्षण शुरू किया कि इसी बीच इसी शाखा की खाता धारक आशा देवी के खाता से 233000 रुपए,सुधा देवी के खाता से 150000 रुपए,रूबी देवी के खाता से 100000रुपए एवम् बबिता देवी के खाता से 75000रुपए अवैध रूप से निकासी कर लिए जाने का मामला आया है।
ये सभी के सभी लेनदेन आरोपित ने ही एक बैंक कर्मी के आईडी के जरिए किया है। कमतौल थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने प्राथमिकी दर्ज कर इस गबन के अनुसंधान का भार स्वयं लिया है ।
--Advertisement--