
सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा| मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतिम चरण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) मनीष कुमार झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय कक्ष में सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई।
SDO मनीष कुमार झा ने दिया संदेश –
बैठक में एसडीओ ने राजनीतिक दलों को अब तक दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि —
1 अगस्त से शुरू हुआ पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 सितंबर तक चलेगा।
1 सितंबर दावे और आपत्तियों (Claims & Objections) की अंतिम तिथि है।
सभी राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करें कि उनके बीएलए (Booth Level Agent) समय पर छूटे हुए मतदाताओं का दावा आपत्ति फार्म जमा करें।
नए मतदाताओं के लिए जरूरी निर्देश
एसडीओ ने राजनीतिक दलों से कहा कि —
नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 जमा करना अनिवार्य है।
इसके साथ 11 आवश्यक दस्तावेज भी बीएलओ को दिए जाएं।
अनुपस्थित मतदाताओं के मामले में यदि BLO App पर गलती से ‘अनुपस्थित’ मार्क हो गया है तो पुनः प्रपत्र 6 भरकर नाम जोड़ा जाए।
राजनीतिक दलों से अपील
एसडीओ ने सभी दलों के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि —
अब बहुत कम समय शेष है, इसलिए अधिक सक्रिय होकर सुपात्र मतदाताओं का नाम जुड़वाने का कार्य करें।
बीएलए के माध्यम से सही जानकारी देकर लोगों को लाभान्वित करें।
बैठक में शामिल रहे दलों के नेता
बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृति मोहन झा, भाजपा अध्यक्ष रजनीश सुन्दरी, प्रवीण कुमार झा, राजद नेता नीलांबर यादव, भाकपा नेता शैलेंद्र मोहन ठाकुर समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।