मई,3,2024
spot_img

लनामिवि के शिक्षकों,कर्मियों को मिलेगा मार्च-अप्रैल का वेतन, भुगतान को मिली हरी झंडी

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय समेत बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व कुलसचिवों के साथ अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग व आर के महाजन व राज्यपाल के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई। बैठक में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय व उपकुलसचिव द्वितीय डॉ. अखिलेश्वर सिंह उपस्थित हुए।

बैठक में चर्चा के बाद माह मार्च व अप्रैल 2020 के वेतन भुगतान किए जाने पर सहमति प्रदान की गई। साथ ही नई पेंशन योजना (एनपीएस) के लिए शीघ्र अधिसूचना निर्गत करने का आश्वासन दिया गया। अतिथि शिक्षकों के माह जनवरी व फरवरी 2019 का बकाया मानदेय भुगतान भी शीघ्र जारी किए जाने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में बताया गया कि वैसे प्रधानाचार्य जो 62 वर्ष की सेवा पूरी कर सेवानिवृत्त हुए हैं उनके संबंध में शीघ्र अधिसूचना जारी की जाएगी। बैठक से लौटने के बाद कुलसचिव कर्नल राय ने जानकारी देते हुए कहा कि बैठक समाप्ति के तुरंत बाद शिक्षकों व कर्मचारियों का माह मार्च, अप्रैल 2020 के वेतन भुगतान के लिए कोषागार को भेजने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Sitamarhi News | डकैतों का नया नुस्खा...मुझको पानी पिला दीजिए...डॉक्टर दंपती के हाथ-पैर बांध अहले सुबह 5 लाख की डकैती

 श्री राय ने बताया कि स्नातकोत्तर व विश्वविद्यालय हेडक्वार्टर का भेज दिया गया है। शेष महाविद्यालयों का भेजने का क्रम जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आज ही रात तक सभी महाविद्यालयों का वेतन भेज दिया जाएगा।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें